BBMKU : 22 को पीजी में नामांकन के लिए जारी होगा सेकेंड मेरिट लिस्ट

21 नवंबर तक चांसलर पोर्टल के माध्यम से अंक सुधार सकते हैं

By Prabhat Khabar News Desk | November 20, 2024 1:13 AM

बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय में पीजी सत्र 2024-26 में नामांकन के लिए सेकेंड मेरिट लिस्ट 22 नवंबर को जारी किया जायेगा. चयनित छात्र 23 से 30 नवंबर तक संबंधित पीजी विभाग या कॉलेजों में डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन करवा कर नामांकन ले सकते हैं. इस पहले जिन छात्रों ने पहले फेज के नामांकन के लिए आवेदन देते समय गलत अंक भरा था, उन्हें 21 नवंबर तक इसमें सुधार कर लेने का मौका दिया गया है. इसके बाद उन्हें सेकेंड मेरिट में मौका मिल सकता है. पीजी सत्र 2024-26 की कक्षाएं 26 नवंबर से शुरू हो जायेंगी, इससे पहले 25 नवंबर को पीजी नये सत्र में नामांकित छात्रों का इंडक्शन मीट होगा.

एलएलबी और बीए एलएलबी में नामांकन के लिए आवेदन आमंत्रित :

बीबीएमकेयू एडमिशन सेल ने बोकारो स्थित इमामुल हई खॉ लॉ कॉलेज में एलएलबी और बीएएलएलबी कोर्स की रिक्त सीटों पर नामांकन के लिए आवेदन आमंत्रित किया है. छात्र इसके लिए चांसलर पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन दे सकते हैं. इसके लिए चांसलर पोर्टल पर मंगलवार से लिंक खुल गया है. छात्र 30 नवंबर तक आवेदन दे सकते हैं. चयनित छात्रों का मेरिट लिस्ट दो दिसंबर तक प्रकाशित कर दिया जायेगा. चयनित छात्र दो से 15 दिसंबर तक डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन करवा कर नामांकन ले सकते हैं.

बी-फॉर्मा और बीबीए में नामांकन के लिए चांसलर पोर्टल खुला:

बीबीएमकेयू एडमिशन सेल ने बोकारो स्थित एचजीइए कॉलेज ऑफ फॉर्मेसी में बी-फॉर्मा और आरवीएस कॉलेज चास में बीबीए कोर्स में नामांकन के लिए आवेदन आमंत्रित किया है. इच्छुक छात्र इसके लिए चांसलर पोर्टल के माध्यम से 30 नवंबर तक ऑनलाइन आवेदन दे सकते हैं. इसके लिए चांसलर पोर्टल पर मंगलवार से लिंक खुल गया है. चयनित छात्रों का मेरिट लिस्ट दो दिसंबर तक प्रकाशित होगा. इन्हें दो से 15 दिसंबर तक डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के बाद नामांकन दिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version