Loading election data...

लोकसभा चुनाव को लेकर इवीएम का हुआ द्वितीय रेंडमाइजेशन

प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के लिए इवीएम मशीनों का बूथवार चिह्नीकरण कर लिया गया है

By Prabhat Khabar News Desk | May 12, 2024 8:22 PM

धनबाद.

लोकसभा चुनाव को निष्पक्ष रूप से संपन्न कराने के लिए धनबाद लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के सामान्य प्रेक्षक के थवसीलन, जिला निर्वाची पदाधिकारी सह उपायुक्त माधवी मिश्रा, एआरओ, प्रत्याशियों व इलेक्शन एजेंट की उपस्थिति में रविवार को एनआइसी कार्यालय में मतदान केन्द्रवार इवीएम का द्वितीय रेंडमाइजेशन हुआ. जिला निर्वाची पदाधिकारी ने बताया कि इस प्रक्रिया से प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के लिए इवीएम मशीनों का बूथवार चिह्नीकरण कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुपालन में मतदान प्रक्रिया को पूर्ण रूप से पारदर्शी व निष्पक्षता से कराने के लिए रेंडमाइजेशन किया गया है. ताकि प्रत्याशियों को इवीएम मशीनों को लेकर किसी प्रकार का कोई संदेह नहीं रहे. सामान्य प्रेक्षक, प्रत्याशी व इलेक्शन एजेंटों ने जिला प्रशासन द्वारा रेंडमाइजेशन की कार्यवाही पर संतोष व्यक्त किया गया. इस दौरान निदेशक डीआरडीए राजीव रंजन, अपर समाहर्ता विनोद कुमार, एडीएम लॉ एंड आर्डर हेमा प्रसाद, एडीएम सप्लाई जियाउल अंसारी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी प्रदीप शुक्ला, डीसीएलआर संतोष गुप्ता, अनुमंडल पदाधिकारी उदय रजक, डीआइओ सुनीता तुलस्यान समेत प्रत्याशियों व इलेक्शन एजेंट उपस्थित थे.

सामान्य प्रेक्षक ने किया मतदान केंद्रों का निरीक्षण :

सामान्य प्रेक्षक के थवसीलन ने रविवार को निरसा पॉलिटेक्निक तथा गोविंदपुर में मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया. उन्होंने गोविंदपुर के जीरामुड़ी स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय के बूथ संख्या 144, उत्क्रमित मध्य विद्यालय देवली में बूथ संख्या 164, 165, 166 सहित अन्य मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया. इस क्रम में मतदान केंद्रों में पानी, बिजली, शौचालय, रैंप, शेड सहित सभी एश्योर्ड मिनिमम फैसिलिटी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. निरीक्षण के दौरान सामान्य प्रेक्षक के साथ गोविंदपुर के प्रखंड विकास पदाधिकारी जाहिर आलम, सहायक श्रमायुक्त रंजीत कुमार व अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.

निरसा पॉलिटेक्निक का निरीक्षण :

सामान्य प्रेक्षक के थवसीलन ने रविवार को निरसा पॉलिटेक्निक का निरीक्षण किया. उन्होंने निरसा विधानसभा के लिए बनाये गये स्ट्रांग रूम व डिस्पैच सेंटर का निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में स्ट्रांग रूम के बाहर लगाये गये सीसीटीवी कैमराें का जायजा लिया. साथ ही इवीएम व मैटेरियल डिस्पैच, सुरक्षा, साफ-सफाई, अग्निशमन यंत्र सहित अन्य बिंदुओं का को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिये. सामान्य प्रेक्षक के साथ निरसा के एआरओ सह विशिष्ट अनुभाजन पदाधिकारी जियाउल अंसारी, निरसा के बीडीओ इंद्रलाल ओहदार, सहायक श्रमायुक्त रंजीत कुमार व अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version