24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मतगणना कर्मियों व माइक्रो आब्जर्वर का द्वितीय रेंडमाइजेशन संपन्न

उपायुक्त ने किया मतगणना स्थल का निरीक्षण

धनबाद.

लोकसभा चुनाव का चार जून को होने वाले मतगणना के लिए रविवार को समाहरणालय स्थित एनआइसी कक्ष में मतगणना प्रेक्षक के थवसीलन, डीजे वसावा व निर्वाची पदाधिकारी सह उपायुक्त माधवी मिश्रा की उपस्थिति में मतगणना कर्मियों व माइक्रो आब्जर्वर का द्वितीय रेंडमाइजेशन किया गया. इस दौरान उप विकास आयुक्त सादात अनवर, बोकारो के एआरओ ओमप्रकाश गुप्ता, चंदनकियारी के एआरओ प्रभाष कुमार दत्ता, सिंदरी के एआरओ विनोद कुमार, निरसा के एआरओ जियाउल अंसारी, धनबाद के एआरओ उदय रजक, झरिया की एआरओ हेमा प्रसाद, डीआइओ सुनीता तुलस्यान, डीएलएओ राम नारायण खलको सहित कई अधिकारी मौजूद थे. इधर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त माधवी मिश्रा ने आज दोपहर कृषि बाजार समिति स्थित मतगणना स्थल का निरीक्षण किया. उन्होंने पोस्टल बैलट काउंटिंग हॉल के साथ-साथ विधानसभा वार बनाये गये स्ट्रांग रूम तथा इवीएम काउंटिंग हॉल का निरीक्षण किया. इस क्रम में काउंटिंग हॉल में मतगणना कर्मियों के बैठने, एआरओ टेबल, कंप्यूटर सिस्टम सेटअप, हाई स्पीड इंटरनेट कनेक्शन, लाइट, पंखे, स्ट्रांग रूम से हॉल तक पहुंचने वाले मार्ग में बैरिकेडिंग इत्यादि का निरीक्षण किया व आवश्यक दिशा निर्देश दिये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें