Dhanbad News:सिंदरी में सुरक्षा व्यवस्था होगी दुरुस्त : थानेदार
Dhanbad News: सिंदरी थाना क्षेत्र के बाजारों में सुरक्षा व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त करने को लेकर थानेदार ने शहरपुरा बाजार के दुकानदारों के साथ बैठक की.
Dhanbad News: सिंदरी थाना क्षेत्र के बाजारों में सुरक्षा व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त करने तथा साइबर क्राइम रोकने को लेकर सिंदरी पुलिस ने मंगलवार को शहरपुरा बाजार के दुकानदारों के साथ बैठक की. अध्यक्षता करते हुए सिंदरी थाना प्रभारी सह निरीक्षक संजय कुमार ने कहा कि दुकान के बाहर लाइट व सीसीटीवी कैमरे की व्यवस्था करें. इस दौरान सिंदरी चेम्बर अध्यक्ष दीपक कुमार दीपू ने सिंदरी थानेदार को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया. कहा गया कि रक्षक एप्लिकेशन धनबाद पुलिस कंट्रोल रूम से संबंधित है.
20 जगह सीसीटीवी कैमरे लगाये जायेंगे
थानेदार ने कहा कि सिंदरी में 20 जगह सीसीटीवी कैमरे लगाने की जरूरत है. इसके लिए पुलिस मुख्यालय से आग्रह किया गया है. मौके पर एसआइ गौतम राय, सिंदरी चेंबर अध्यक्ष दीपक कुमार दीपू, महासचिव संजय कुमार, कोषाध्यक्ष दिलीप रिटोलिया, राकेश सोनी, कृष्णा अग्रवाल, बास्की सिंह, मुन्ना सिंह, पवन शर्मा, मो नवाब, रवि कुमार, सुमित सिंह, मृत्युंजय कुमार, दीपक डे आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है