19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चुनाव को लेकर निरसा में सुरक्षा बलों का आना शुरू

लोकसभा चुनाव को लेकर सुरक्षा बलों को ठहराये जाने वाले निरसा क्षेत्र के भवनों का निरसा थानेदार मंजीत कुमार ने मंगलवार को निरीक्षण किया.

निरसा थानेदार ने जवानों को ठहराये जाने वाले स्कूलों का लिया जायजा

निरसा.

लोकसभा चुनाव को लेकर सुरक्षा बलों को ठहराये जाने वाले निरसा क्षेत्र के भवनों का निरसा थानेदार मंजीत कुमार ने मंगलवार को निरीक्षण किया. उन्होंने कहा कि सभी सरकारी भवनों में पुलिस बल के लिए बेड, पानी की व्यवस्था, कूलर व पंखे की व्यवस्था, जेनरेटर की व्यवस्था व पोलिंग पार्टी के वाहनों के लिए पार्किंग की व्यवस्था आदि की जानकारी ली. इधर, मंगलवार की दोपहर से निरसा में मतदान को लेकर सुरक्षों बलों का आना शुरू हो गया है. सुरक्षा बलों को केंब्रिज स्कूल, डॉन बोस्को स्कूल, शिवाजी हाइस्कूल, निरसा बीआरसीसी व केएसजीएम कॉलेज में ठहरने की व्यवस्था की गयी है. थानेदार ने बताया कि निरसा थाना क्षेत्र की 20 पंचायतों में 132 मतदान केंद्र बनाये गये हैं. इसमें निरसा में 110, एग्यारकुंड में पांच व केलियासोल में पांच केंद्र शामिल है. अधिकतर केंद्रों पर पुलिस बल को ठहराया गया है. केएसजीएम कॉलेज व डॉन-बोस्को स्कूल को छोड़ सभी स्थानों में जेनरेटर की व्यवस्था की गयी है. कमरों में पंखा व कूलर लगाया गया है. लाइट के अलावा फोर्स के लिए भोजन, पानी, स्नानगृह की व्वस्था की गयी है. वहीं बूथों पर मतदाताओ के लिए पेयजल के लिए घड़े की व्यवस्था की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें