Dhanbad News :सिक्युरिटी टीम ने भारी मात्रा में जब्त किया कोयला, अधिकांश लूट ले गयीं महिलाएं
Dhanbad News :सिक्युरिटी टीम ने भारी मात्रा में जब्त किया कोयला, अधिकांश लूट ले गयीं महिलाएं
Dhanbad News : गलफरबाड़ी ओपी क्षेत्र के गलफबाड़ी बंद वर्ण स्टैंडर्ड रिफ्रैक्ट्री में की जमीन पर सुरंग बना कर कोयले का अवैध खनन करने का पर्दाफाश गुरुवार को इसीएल मुगमा एरिया की सिक्युरिटी टीम ने किया है. टीम ने छापेमारी कर भारी मात्रा में अवैध कोयला जब्त किया. जब्त कोयले का अधिकांश हिस्सा स्थानीय महिलाओं ने लूट लिया. शेष बचे कोयला को ट्रैक्टर से जब्त कर राजपुरा कोलियरी प्रबंधक को सौंप दिया गया. छापेमारी का नेतृत्व एरिया इंस्पेक्टर मनोज कुमार पटेल व विनीत कुमार कर रहे थे. बताया जाता है कि कापासारा कोलियरी प्रबंधक मुन्ना सिंह अन्य कर्मियों के साथ गलफरबाड़ी पहुंचे. उन्होंने अविलंब इसकी सूचना एरिया सुरक्षा टीम को दी. छापेमारी दे्ख वहां अवैध खनन में लगे लोगों के बीच भगदड़ मच गयी. आसपास की ग्रामीण महिलाओं ने जबरन लगभग कोयला लूट लिये. सिक्युरिटी इंस्पेक्टर मनोज पटेल ने कहा कि सभी अवैध खदानों की भराई करायी जायेगी. चिन्हित कर अवैध खनन कराने वाले लोगों पर मामला दर्ज कराया जायेगा.
चोरी गयी बाइक बरामद, एक भेजा गया जेल
पंचेत ओपी क्षेत्र के सोनाबाद निवासी राहुल राय की बाइक मंगलवार को घर के बाहर से चोरी हो गई थी. पंचेत पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान जीरो प्वाइंट के निकट से यह बाइक बरामद की. पुलिस के अनुसार बाइक को लबसन वैद्यनाथपुर निवासी दुर्योधन बाउरी प बंगाल में बेचने वाले था. पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. वाहन जांच में ओपी प्रभारी प्रभात रंजन राय, एएसआई संत विलास उपाध्याय व अन्य पुलिसकर्मी थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है