राष्ट्रीय योग प्रतियोगिता के लिए धनबाद के आदर्श व रितिका का चयन

राज्यस्तरीय योग ओलंपियाड में बेहतर प्रदर्शन हुए चयनित

By Prabhat Khabar News Desk | May 21, 2024 7:25 PM

संवाददाता, धनबाद.

झारखंड शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद रांची में मंगलवार को राज्यस्तरीय योग ओलंपियाड का आयोजन किया गया है. इसमें हर जिले से चयनित 96 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. उच्च प्राथमिक व मध्य विद्यालयों (10-14 आयु वर्ग) से प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले चयनित एक छात्र एवं एक छात्रा तथा उच्च विद्यालयों (14-16 आयु वर्ग) में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले चयनित एक छात्र एवं एक छात्रा हर जिले से शामिल हुए. 10-14 आयु वर्ग में अपग्रेड प्लस टू हाई स्कूल नगरकियारी धनबाद के आदर्श रजक ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. वहीं 14 से 16 आयु वर्ग की प्रतियोगिता में उच्च विद्यालय भूलीनगर धनबाद की छात्रा रितिका प्रजापति तृतीय स्थान पर रही है. दोनों राष्ट्रीय योग ओलंपियाड में भाग लेने के लिए चयनित हुए हैं.

राष्ट्रीय योग ओलंपियाड में होंगे शामिल :

प्रतियोगिता के विजेता दिनांक 21 जून को नई दिल्ली में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय योग ओलंपियाड में शामिल होंगे. अंतराष्ट्रीय योग दिवस (21 जून) के उपलक्ष्य में एनसीइआरटी, नयी दिल्ली की ओर से राष्ट्रीय योग ओलंपियाड का आयोजन 18 जून से 21 जून तक किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version