25 जून से शुरू होगी सेविका-सहायिका की चयन प्रक्रिया

सेविका के लिए आठ तथा सहायिका के 17 पदों पर नियुक्ति होनी है

By Prabhat Khabar News Desk | June 23, 2024 1:03 AM

धनबाद.

बाल विकास परियोजना द्वारा संचालित आंगनबाड़ी केंद्रों में आमसभा के माध्यम से 25 जून से सेविका, सहायिका की बहाली के लिए चयन प्रक्रिया शुरू होगी. सेविका के लिए आठ तथा सहायिका के 17 पदों पर नियुक्ति होनी है. आंगनबाड़ी केंद्र के आधार क्षेत्र में रहनेवाली महिलाएं आमसभा में जरूरी काजगात के साथ पहुंचे इसके लिए जिला समाज कल्याण विभाग द्वारा आवश्यक निर्देश दिये गये हैं. जिला समाज कल्याण पदाधिकारी अनिता कुजूर ने बताया कि सेविका व सहायिका के चयन के लिए अलग अलग परियोजना में आमसभा की तिथि तय की गयी है. 25 से 29 जून तक सभी सात परियोजना में बहाली की जायेगी. धनबाद, झरिया, बलियापुर, बाघमारा, निरसा, तोपचांची, गोविंदपुर परियोजना में बहाली की जायेगी. धनबाद अंचल में सेविका सहायिका का दस पद, तोपचांची में पांच, पदों पर चयन प्रक्रिया होगी. इसके साथ ही बलियापुर, गोविंदपुर, निरसा, झरिया, बाघमारा प्रखंड में भी बहाली होगी. सभी चयन प्रक्रिया आंगनबाड़ी केंद्र में होगी.

यह भी पढ़ें

निबंधन विभाग का सर्वर चालू, प्रोपर्टी की हुई रजिस्ट्री

धनबाद.

निबंधन विभाग का सर्वर शनिवार को चालू हो गया. शनिवार को दर्जनों प्रोपर्टी की रजिस्ट्री की गयी. सर्वर में खराबी के कारण गुरुवार व शुक्रवार को रजिस्ट्री पूरी तरह ठप हो गयी थी. ऑनलाइन आधार वेरिफिकेशन नहीं होने से प्रोपर्टी की रजिस्ट्री नहीं हो रही थी. शनिवार को सर्वर चालू होने के बाद क्रेता-विक्रेताओ को राहत मिली.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version