Dhanbad News:आत्मविश्वास, मेहनत व समर्पण ही सफलता की कुंजी : ईशान
Dhanbad News:पहले प्रयास में सीए की फाइनल परीक्षा में देश भर में 37वां स्थान प्राप्त करने वाले धनबाद के ईशान अग्रवाल ने की प्रारंभिक शिक्षा धनबाद डीपीएस में हुई.
अपने माता-पिता के साथ ईशान अग्रवाल. Dhanbad News:पहले प्रयास में सीए की फाइनल परीक्षा में देश भर में 37वां स्थान प्राप्त करने वाले धनबाद के ईशान अग्रवाल ने की प्रारंभिक शिक्षा धनबाद के दिल्ली पब्लिक स्कूल में हुई. 2017 में 10वीं बोर्ड में उन्होंने 10 सीजीपीए तथा 2019 में 12वीं में 96 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल किया था. उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय के श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स से आगे की पढ़ाई करते हुए बी कॉम की डिग्री हासिल की. इशान को सीए की फाइनल परीक्षा में 600 अंक में से 436 अंक मिले हैं. इससे पहले उन्होंने सीए इंटर और सीए फाउंडेशन की परीक्षा भी पहली बार में पास की थी. सीए इंटर में उन्हें 800 में से 584 अंक प्राप्त हुए थे. ईशान के पिता अनिल अग्रवाल व्यवसायी व मां रेशमा अग्रवाल गृहिणी हैं. ईशान ने अपनी सफलता का श्रेय अपने शिक्षकों, माता-पिता व दोस्तों को दिया है. जूनियर छात्रों को प्रेरित करते हुए ईशान ने कहा कि आत्मविश्वास, मेहनत और समर्पण ही सफलता की कुंजी है. उन्होंने छात्रों से कहा कि अपनी तैयारी पूरी निष्ठा व ईमानदारी से करें, तो परीक्षा में सफलता हासिल की जा सकती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है