Dhanbad news बीआइटी : निवेशकों को शिक्षित करने व पूंजी बाजार के प्रति जागरूकता बढ़ाने को ले सेमिनार
Dhanbad news बीआइटी : निवेशकों को शिक्षित करने व पूंजी बाजार के प्रति जागरूकता बढ़ाने को ले सेमिनार
Dhanbad news बीआइटी सिंदरी में भारतीय पूंजी बाजार के निवेशकों को सशक्त बनाने पर गुरुवार को सेमिनार का आयोजन किया गया. यह आयोजन भारतीय प्रतिभूति और विनियम बोर्ड (सेबी ) तथा नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ( एनएसइ ) द्वारा किया गया. निवेशकों को शिक्षित करने तथा पूंजी बाजार के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से सेमिनार का आयोजन किया गया. मौके पर सेबी के पूर्णकालिक सदस्य कमलेश चंद्र वर्श्रेय व एनएसइ के उपाध्यक्ष देवासुर मजूमदार उपस्थित थे. आइआरएस अधिकारी कमलेश चंद्र ने बाजार नियमन और प्रतिभूति बाजार ढांचे को आगे बढ़ाने में अपनी नेतृत्व भूमिका पर विचार दिये. देवाासुर मजूमदार ने निवेशक शिकायत निवारण तंत्र और बाजार की अखंडता सुनिश्चित करने में एनएसइ की भूमिका पर प्रकाश डाला. अध्यक्षता कैरियर डेवलपमेंट कौंसिल के चेयरमैन डाॅ घनश्याम ने की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है