आरएमएस टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज में मृदुभाषी संप्रेषण क्षमता पर संगोष्ठी
आरएमएस बीएड कॉलेज में सेमिनार
महुदा.
रवि महतो स्मारक टीचर्स ट्रेनिंग काॅलेज, महुदा में गुरुवार को “मृदु भाषी सम्प्रेषण क्षमता’ विषय पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का आरंभ महाविद्यालय के मुख्य प्रशासक मधुसूदन महतो, बीएड कॉलेज के प्राचार्य डाॅ राजेश कुमार यादव, डीएलएड के विभागाध्यक्ष डाॅ नवीन मंडल व सभी शिक्षकों ने दीप जलाकर किया. संगोष्ठी में प्राचार्य डाॅ यादव ने कहा कि आज पूरे विश्व में मृदु-भाषी सम्प्रेषण क्षमता की समस्या है. इस पर विश्व स्तर पर कार्य किया जा रहा है. मधुसूदन महतो ने कहा कि यह विषय बड़ा सारगर्भित एवं संवेदनशील है. डाॅ नवीन मंडल, डाॅ मंजु कुमारी, अजय शंकर महतो, पुष्पा कुमारी, सविता कुमारी आदि शिक्षकों ने भी अपने विचार रखे. इसके अलावा प्रशिक्षु शिक्षक सच्चिदानंद महतो, मधु कुमारी, बसंत कुमार, अंजु कुमारी, किरण कुमारी, फूलचंद महतो, मिथुन रवानी, कोमल कुमारी, श्रेया राय, मान्सी सिंह ने भी अपने विचार प्रस्तुत किये. संचालन मिथुन कुमार रवानी व मधु कुमारी ने तथा धन्यवाद ज्ञापन विजय कुमार महतो ते किया. सफल बनाने में सजल बनर्जी, रविकांत पांडेय, त्रिलोकी नाथ बिन्द, लालमनी महतो आदि का सराहनीय सहयोग रहा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है