कार्ल मार्क्स की जयंती पर सेमिनार
कार्ल मार्क्स की दृष्टि वाली दुनिया के लिए आंदोलन तेज करने की जरूरत : बक्सी
संवाददाता, धनबाद.
भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) की ओर से रविवार को कार्ल मार्क्स की 206वीं जयंती मनायी गयी. इस अवसर पर बीसीकेयू कार्यालय जगजीवन नगर में “कार्ल मार्क्स और वर्तमान परिवेश में मजदूर वर्ग की भूमिका ” पर सेमिनार का आयोजन किया गया. इसमें मुख्य वक्ता जनवादी आंदोलन के गोपीकांत बक्सी ने कहा कि कार्ल मार्क्स ने जैसी दुनिया की दृष्टि प्रदान की है, वैसी दुनिया के लिए संघर्ष तेज करना होगा. उन्होंने कहा कि कॉरपोरेट परस्त केंद्र की मोदी सरकार, जो श्रमिकों के अधिकारों, किसानों व आम जनता पर बढ़ते हमले के खिलाफ एक वैकल्पिक सरकार बनाने की जिम्मेदारी मजदूर वर्ग की है. सेमिनार का उद्घाटन करते हुए चिकित्सक डॉ सुनील कुमार ने कहा कि देश वर्तमान समय में संकट के दौर से गुजर रहा है, इसका विकल्प सिर्फ मार्क्सवाद ही है. सेमिनार को सीआइटीयू के जिला महामंत्री राम कृष्णा पासवान, जलेस जिला सचिव अशोक साहू तथा बेफी (बैंक कर्मी) नेता देवाशीष वैद्य ने मुख्य रूप से संबोधित किया. अध्यक्षता मजदूर कर्मचारी समन्वय समिति धनबाद के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत मिश्रा ने की. सेमिनार में सीटू कोषाध्यक्ष सपन माजी, बीसीकेयू नेत्री मीरा सिंह, जीवन बीमा कर्मचारी से रशु गुप्ता, डीएसएसएम जिला सचिव ओम प्रकाश पासवान के अलावे धर्मेंद्र कुमार, सच्चिदानंद, मिथलेश कुमार, रतन देब, राहुल प्रसाद, अनिल सिन्हा आदि थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है