12.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पांडरपाला के पंपू तालाब में महिला का कटा सिर मिलने से मची सनसनी, शिनाख्त नहीं

महिला की पहचान करने के साथ धड़ की तलाश में जुटी भूली ओपी पुलिस, अदालत के निर्देश पर होगा कटे सिर का बोन पोस्टमार्टम

भूली ओपी क्षेत्र स्थित पांडरपाला दास बस्ती के पंपू तालाब में शनिवार को एक अज्ञात महिला का कटा सिर तैरता मिला. सिर की शिनाख्त नहीं हो पायी है. महिला का कटा सिर मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी. लोगों की भीड़ जुट गयी. लोगों ने भूली ओपी पुलिस को मामले की जानकारी दी. बैंकमोड़ थाना प्रभारी लव कुमार, केंदुआडीह थाना प्रभारी वकार हुसैन व भूली ओपी प्रभारी अभिनव कुमार घटनास्थल पर पहुंच छानबीन में जुअ गये. पुलिस ने आस-पास के लोगों से पूछताछ की. तत्काल गोताखोरों को बुलाया गया और तालाब में शरीर के अन्य हिस्से की खोजबीन शुरू की गयी. हालांकि, घंटों प्रयास के बाद भी धड़ नहीं मिला. बाद में पुलिस ने सिर को पोस्टमार्टम के लिए एसएनएमएमसीएच भेज दिया. मोर्चरी में कटे सिर को रखा गया है. कोर्ट के निर्देश पर ही उसका बोन पोस्टमार्टम होगा. सोमवार को पुलिस कोर्ट से अनुमति मांग सकती है.

दोनों कानों में थी बाली :

महिला के कटे सिर में कानबाली मिली है. पुलिस के अनुसार, लगभग एक सप्ताह से सिर पानी में होने के कारण चेहरा पूरी तरह फूल गया था. बैंकमोड़ थाना प्रभारी लव कुमार ने कहा कि छानबीन की जा रही है. शरीर की तलाश की जा रही है. पुलिस की टीम आस-पास के इलाकों में लोगों से पूछताछ करने में जुटी है. हाल के दिनों में घर से लापता हुई महिलाओं की जानकारी भी इकट्ठा की जा रही है.

अज्ञात स्थान पर पड़ी सिर कटी लाश की अफवाह व तालाब में तैरते सिर के बीच देर रात तक परेशान रही दो थानों की पुलिस :

शनिवार को धनबाद की पुलिस एक सिर कटी लाश और तालाब में तैरती महिला के सिर को लेकर पूरे दिन परेशान रही. दूसरी ओर इस मामले में इलाके में दहशत फैल गयी. तरह-तरह की चर्चा होती रही. दरअसल, शनिवार की सुबह लगभग 11 बजे दास बस्ती पांडरपाला स्थित पंपू तालाब पर कपड़े धोने के लिए गयीं महिलाओं ने पानी में एक महिला का सिर तैरता देखा. महिलाओं ने वहां से भाग कर इसकी सूचना लोगों को दी. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची भूली ओपी व बैंक मोड़ थाना की पुलिस ने सिर को अपने कब्जे में लेकर जांच-पड़ताल शुरू कर दी है. धड़ की तलाश में तालाब और आसपास के इलाके में जांच अभियान चलाया गया, पर कोई सफलता नहीं मिली. सिर पूरी तरह फूल गया था और उसके बाल भी झड़ गये थे. इससे यह अनुमान लगाया जा रहा है कि कई दिन पहले से उक्त सिर पानी में है. पुलिस इसे जादू-टोना के मामले से भी जोड़ कर देख रही है. अभी पुलिस इस मामले से निबट भी नहीं पायी थी कि यह सूचना सोशल मीडिया पर चलने लगी कि पांडरपाला के एक घर में एक युवती की सिरकटी लाश पड़ी है. इस सूचना के बाद बैंकमोड़ थाना व भूली ओपी की पुलिस ने उस इलाके में छापेमारी अभियान चलाया. सोशल मीडिया के आधार पर कई लोगों से पूछताछ की गयी. सिरकटी लाश के साथ जिस युवक की तसवीर साझा कर उस पर हत्या करने का आरोप लगाया जा रहा था, उसके संबंध में भी पूछताछ की गयी, तो पता चला कि उक्त युवक साइबर अपराध में वांछित है. इसके बाद पुलिस इसे साइबर अपराध से भी जोड़ कर देखने लगी. हालांकि देर रात तक पुलिस सिर कटी लाश की तलाश नहीं कर पायी थी. ना ही उस व्यक्ति को पकड़ा जा सका था जिसने सोशल मीडिया पर सिर कटी लाश के पाये जाने की सूचना दी थी.

सिर बच्ची का या महिला का पता नहीं :

इधर, तालाब से बरामद सिर के मामले में विभागीय सूत्रों का कहना है कि उक्त सिर किसी बच्ची का है या फिर बड़ी लड़की या महिला का यह देख कर अंदाजा नहीं लगाया जा सकता है, क्योंकि पानी में फूलने से उसकी स्थिति काफी खराब हो गयी है. पोस्टमार्टम में दांत व हड्डियों के आधार पर चिकित्सक उम्र का पता लगा पायेंगे.

जादू-टोना से भी जोड़ा जा रहा है मामला :

कटे हुए सिर को लेकर इलाके से लेकर पुलिस के बीच भी तरह-तरह की चर्चा है. कुछ लोगों का कहना है कि यह नरबली का भी मामला हो सकता है. बाद में लाश को ठिकाने लगाने के लिए सिर को तालाब और शरीर को कहीं और फेंक दिया गया हो. पुलिस लापता लोगों से संबंधित सूचनाओं के साथ भी इस मामले को जोड़ कर देख रही है. इसको लेकर आसपास के जिलों से भी लापता लोगों की सूचना मंगवाई जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें