सेवा कार्य ही रोटरी का मुख्य उद्देश्य : मुरूगानंदम

गोविंदपुर में हरदेवराम मिताथालिया रोटरी भवन का उद्घाटन

By Prabhat Khabar News Desk | June 24, 2024 1:37 AM

गोविंदपुर.

रोटरी क्लब धनबाद की ओर से गोविंदपुर में स्थापित हरदेवराम मिताथालिया रोटरी भवन का उद्घाटन रविवार को रोटरी क्लब के अंतरराष्ट्रीय निदेशक मुरूगानंदम ने किया. उन्होंने कहा कि सेवा कार्य ही रोटरी का मुख्य उद्देश्य है. इस भवन में रियायती दर पर डायलिसिस समेत सेवा के कई प्रकल्प शुरू किए जाएंगे. इस अवसर पर श्री मुरूगानंदन, सेल कोलियरी डिवीजन के कार्यकारी निदेशक अनूप कुमार, उद्योगपति एवं समाजसेवी शंभूनाथ अग्रवाल, शिवकुमार खेमका तथा जयप्रकाश मिश्रा ने छठ तालाब गोविंदपुर के समीप रोटरी के डायलिसिस सेंटर, वरीय नागरिकों के लिए पुस्तकालय व सृजन केंद्र, सहेली सिलाई कढ़ाई सेंटर, वोकेशनल ट्रेनिंग सेंटर, पनशाला आदि का उद्घाटन किया. मौके पर संजय उद्योग प्राइवेट लिमिटेड की ओर से स्थायी पनशाला का भी उद्घाटन किया गया. रोटरी क्लब के अध्यक्ष नंदलाल अग्रवाल ने कहा कि धनबाद रोटरी क्लब ने लंबे अरसे पूर्व रोटरी भवन का सपना देखा था, जो साकार हुआ. सचिव संजीव बियोत्रा ने कहा कि अध्यक्ष नंदलाल अग्रवाल, शंभूनाथ अग्रवाल परिवार ने करीब 15000 वर्ग फीट का भवन बनाकर रोटरी क्लब को सौंपा है. नागरिक समिति ने पुस्तकालय समेत सृजन केंद्र की स्थापना की है. कहा कि पायलट प्रोजेक्ट के तहत पहले चरण में 20 युवतियों व महिलाओं को मोटर ड्राइविंग की ट्रेनिंग नि:शुल्क देकर उन्हें रोजगार दिया जाएगा. श्री मुरूगानंदम ने रोटरी भवन दाता शंभूनाथ अग्रवाल, गीता देवी, उर्मिला देवी, नंदलाल अग्रवाल, पिंकी अग्रवाल, बलराम अग्रवाल व पायल अग्रवाल को सम्मानित किया. दो डायलिसिस मशीन व वाटर कूलर देने के लिए शिवकुमार खेमका को भी सम्मानित किया गया. मौके पर रोटरी के पीडीजी ए मणि, सेल के सीजीएम संजय तिवारी, जीएम राजीव तिवारी, संजय पासवान एवं मनीष भाटिया, पूर्व अंतरराष्ट्रीय निदेशक कमल संघवी, पीडीजी संजय खेमका, राजन गंडोत्रा, पार्थो सिन्हा, स्वाति सिंह, कनव बाली, विधायक की पत्नी तारा देवी, प्रमुख निर्मला सिंह, जिप सदस्य नाजिश रहमानी, अधिवक्ता जया कुमार, सुमिता दास, नीतू शंकर, चेतन गोयनका आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version