21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

dhanbadnews: धनबाद संसदीय क्षेत्र में भाजपा को लगा बड़ा झटका

विधानसभा चुनाव में धनबाद संसदीय क्षेत्र में भाजपा को बड़ा झटका लगा है. यहां की छह विधानसभा सीटों में से भाजपा को केवल दो पर जीत मिली. बाकी चारों सीटें महागठबंधन के हिस्से में गयीं.

धनबाद.

विधानसभा चुनाव में धनबाद संसदीय क्षेत्र में भाजपा को बड़ा झटका लगा है. यहां की छह विधानसभा सीटों में से भाजपा को केवल दो पर जीत मिली. बाकी चारों सीटें महागठबंधन के हिस्से में गयीं. धनबाद लोकसभा क्षेत्र में धनबाद, झरिया, सिंदरी, निरसा के अलावा बोकारो जिला के बोकारो एवं चंदनकियारी विधानसभा क्षेत्र आते हैं. 2019 के चुनाव में भाजपा ने धनबाद, सिंदरी, निरसा, बोकारो एवं चंदनकियारी विधानसभा क्षेत्र पर कब्जा जमाया था. जबकि कांग्रेस को सिर्फ झरिया सीट पर सफलता मिली थी. इस बार भाजपा केवल धनबाद, झरिया सीट ही जीत पायी. वहीं इंडिया महागठबंधन ने सिंदरी, निरसा, बोकारो एवं चंदनकियारी विधानसभा क्षेत्र पर कब्जा जमाया. निरसा एवं सिंदरी सीट पर भाकपा माले विजयी रही. वहीं कांग्रेस ने बोकारो तथा झामुमो ने चंदनकियारी में जीत हासिल कर भाजपा नेतृत्व को सकते में डाल दिया.

पीएम से लेकर कई स्टार प्रचारकों ने किया था प्रचार:

भाजपा प्रत्याशियों के लिए प्रचार करने इस क्षेत्र में पार्टी के सभी बड़े स्टार प्रचारक पहुंचे थे. खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चंदनकियारी में चुनावी सभा को संबोधित किया था. वहीं केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान, असम के सीएम हिमंता विश्वा सरमा, प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी यहां प्रचार करने आये थे. इसके अलावा सहयोगी दल लोजपा (आर) के अध्यक्ष सह केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान भी यहां सभा कर चुके हैं.

सांसद ढुलू महतो की प्रतिष्ठा भी दावं पर लगी :

लोकसभा चुनाव में धनबाद संसदीय क्षेत्र में भाजपा को सभी छह सीटों पर भारी बढ़त मिली थी. लेकिन, लगभग छह माह बाद ही हुए विधानसभा चुनाव में भाजपा अपना प्रदर्शन दोहरा नहीं पायी. यह चुनाव धनबाद के सांसद ढुलू महतो की प्रतिष्ठा से भी जुड़ा था. सांसद के बड़े भाई शत्रुघ्न महतो बाघमारा से भाजपा प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ रहे थे. बाघमारा में भाजपा को बड़ी जीत दिलाकर सांसद ने अपनी प्रतिष्ठा बचायी. लेकिन, धनबाद संसदीय क्षेत्र की चार सीटों पर भाजपा की पराजय से उन्हें भी झटका लगा है. सबसे खराब स्थिति चंदनकियारी में रही. जहां भाजपा विधायक दल के नेता अमर बाउरी तीसरे नंबर पर रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें