DHANBAD NEWS : धनबाद के सेठ ब्रदर्स ने रांची के 12 व्यवसायियों से भी ठगे 37.64 लाख

धनबाद के थोक वस्त्र विक्रेताओं से कर चुके हैं 51 लाख की ठगी, रांची के कोतवाली थाना में केवल संस नामक प्रतिष्ठान के संचालकों पर प्राथमिकी

By Prabhat Khabar News Desk | October 20, 2024 1:12 AM
an image

धनबाद के तीन कारोबारियों ने रांची के 12 कपड़ा व्यवसायियों से भी 37 लाख 64 हजार 735 रुपये ठगी की है. इसके पहले आरोपितों के खिलाफ धनबाद के व्यवसायियों से 51 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया था. रांची के मामले में मेट्रो गली रातू रोड निवासी कपड़ा व्यवसायी संतोष कुमार चौधरी की शिकायत पर कोतवाली थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इसमें धनबाद के दरी मुहल्ला स्थित केवल संस नामक कपड़ा दुकान के संचालक बृजेश सेठ, नवीन सेठ और उज्ज्वल सेठ को आरोपी बनाया गया है. पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है. शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया कि वेराइटी क्लेक्शन के नाम से महावीर चौक पर उनका कपड़ा का व्यवसाय है. इनके प्रतिष्ठान का व्यापार केवल संस के कारोबारियों से होता था. उक्त कारोबारियों ने 11 लाख 47 हजार 749 रुपये का भुगतान नहीं किया. गत कुछ दिनों से उनका फोन भी बंद बताने लगा. तब इस बात की जानकारी झारखंड थोक विक्रेता संघ को दी गयी. जब धनबाद जिला के थोक वस्त्र विक्रेता संघ के पदाधिकारियों से तीनों व्यवसायियों के बारे जानकारी हासिल की गयी, तब पता चला कि वे अपनी दुकान बंद करने साथ- साथ घर भी खाली कर कहीं चले गये हैं. वे धनबाद के भी 17 व्यवसायियों से करीब 51 लाख 17 हजार 884 रुपये की ठगी कर चुके हैं. इस संबंध में पुटकी थाना में मामला दर्ज कराया गया है. तीनों व्यवसायियों ने बैंक से करोड़ों का कर्ज भी लिया है. इसके अलावा वे कोतवाली और सूरत के कई व्यवसायी से ठगी कर चुके हैं. शिकायतकर्ता के अनुसार जब झारखंड थोक वस्त्र विक्रेता के पास मामला रखा गया, तब उन्हें पता चला कि उनके अलावा मेसर्स जैन सिन्थेटिक्स, मेसर्स ओम इंटरप्राइजेज, मेसर्स आर प्रकाश, ओपी अग्रवाल एंड कंपनी, श्री गणेश लाइफ स्टाइल, एसके टेक्सटाइल्स, जीके टेक्सटाइल्स, मेसर्स नारायण दास, मेसर्स बजेरा हैंडलुम, मेसर्स वेराइटी टेक्सटाइल्स, और मेसर्स सत्यनारायण सीताराम से कुल 37 लाख 64 हजार 735 रुपये की ठगी हुई है. शिकायतकर्ता के अनुसार अन्य व्यवसायियों से मामले की जानकारी मिलने पर ठगी की यह रकम बढ़ भी सकती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version