जिले के 578 तालाबों की बंदोबस्ती प्रक्रिया शुरू, मत्स्य समितियों को पहले मिलेगा मौका

578 तालाबों में 30 प्रतिशत सदा बहार हैं, वहीं 70 प्रतिशत मौसमी तालाब हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | July 8, 2024 1:38 AM

जिला मत्स्य विभाग की ओर से 578 तालाबों की बंदोबस्ती प्रक्रिया की जा रही है. सबसे पहले जिला मत्स्य विभाग की ओर से विभिन्न प्रखंडों में संचालित समितियों को तालाबों की बंदोबस्ती की जायेगी. समिति तय दर पर तालाब लेगी. इसके बाद बचे हुए तालाबों का डाक कराया जायेगा. 578 तालाबों में 30 प्रतिशत सदा बहार हैं, वहीं 70 प्रतिशत मौसमी तालाब हैं. विभाग की ओर से जल्द प्रक्रिया पूरी करायी जा रही है, ताकि बरसात में तालाबों में आने वाले पानी का उपयोग मछली पालन के लिए किया जा सके. इससे लोगों को राेजगार मिलेगा.

दर निर्धारित की गयी :

2023 में तालाबों की कीमत अधिक होने के कारण तालाब लेने में किसी ने रुचि नहीं दिखायी थी. इस कई तालाबों की बंदोबस्ती नहीं हो पायी. बाद में तालाबों की कीमत कम की गयी. इसके बाद पुन: बंदोबस्ती की प्रक्रिया शुरू की गयी.

किस प्रखंड में कितने तालाब

प्रखंड संख्यानिरसा 87

कलियासोल 39तोपचांची 64

पूर्वी टुंडी 57एग्यारकुंड 13

गोविंदपुर 113धनबाद 10

बाघमारा 47बलियापुर 74

टुंडी 74

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version