23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इस गर्मी नहीं होगी पानी की दिक्कत, शहर में सात हाईड्रेंट प्वाइंट बनकर तैयार

किसी कारण से जलापूर्ति बंद होती है, तो हाईड्रेंट प्वाइंट से टैंकर से करायी जायेगी शहर में जलापूर्ति

मुख्य संवाददाता, धनबाद,

इस गर्मी में धनबाद शहर में पानी की दिक्कत नहीं होगी. किसी कारणवश सप्लाई पानी बंद होती है, तो हाईड्रेंट प्वाइंट से शहर में पानी सप्लाई करायी जायेगी. नगर निगम का शहर में सात हाईड्रेंट प्वाइंट बनकर तैयार हो गया है. आवश्यकता पड़ने पर बरटांड़ बस स्टैंड व अन्य जगहों पर भी हाईड्रेंट प्वाइंट खोले जायेंगे. हाईड्रेंट प्वाइंट से शहर में जलापूर्ति के लिए आठ नये टैंकर की खरीदारी की गयी है. 13 पुराने टैंकर की भी मरम्मत करायी गयी है. इसके अलावा शहरी क्षेत्र के 1200 खराब चापाकलों की मरम्मत का काम युद्ध स्तर पर चल रहा है. सहायक नगर आयुक्त प्रसुन्न कौशिक के मुताबिक गर्मी में पानी की समस्या नहीं होगी. जल संकट से निबटने के लिए नगर निगम तैयार है. आठ हाईड्रेंट प्वाइंट खोलने के लिए ब्लू प्रिंट तैयार किया गया था. इसमें सात जगहों पर हाईड्रेंट प्वाइंट खोल दिया गया है. सर्किट हाउस व हीरापुर में पहले से दो हाईड्रेंट प्वाइंट थे. इसके अलावा पुटकी, आरएसपी कॉलेज, सिंदरी, भेलाटांड़, गयापुल के पास हाईड्रेंट प्वाइंट तैयार किया गया है. बरटांड़ बस स्टैंड परिसर में एक हाईड्रेंट प्वाइंट बनना है. आवश्यकता पड़ने पर इसे भी चालू कराया जायेगा. किसी कारणवश सप्लाई का पानी बंद होता है, तो हाईड्रेंट प्वाइंट से शहर में पानी उपलब्ध कराया जायेगा.

41 एमएलडी पानी के लिए सचिव को लिखा गया है पत्र :

नगर निगम के सहायक नगर आयुक्त प्रसून्न कौशिक के मुताबिक नगर निगम ने पेयजल व स्वच्छता विभाग के सचिव को शहर के लिए 41 एमएलडी अतिरिक्त पानी देने के लिए पत्र लिखा है. शहरी क्षेत्र में फिलहाल 80 एमएलडी पानी मिल रहा है. धनबाद शहरी जलापूर्ति के तहत भेलाटांड़ से 55 एमएलडी, जेएनयूआरएम के तहत जामाडोबा से 14 एमएलडी, सिंदरी जलापूर्ति के तहत आठ एमएलडी व जमुनिया जलापूर्ति योजना के तहत तीन एमएलडी पानी मिल रहा है, जो आवश्यकता से कम है. धनबाद जलापूर्ति योजना में 10 एमएलडी, जामाडोबा जलापूर्ति में 29 एमएलडी, सिंदरी जलापूर्ति योजना में दो एमएलडी अतिरिक्त पानी की मांग की गयी है. 41 एमएलडी अतिरिक्त पानी मिलने से शहरी क्षेत्र में आवश्यकता के अनुसार लोगों को पानी मिल सकेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें