टुंडी के संग्रामडीह के पास गुरुवार की सुबह एक एसयूवी के पेड़ से टकरा जाने से नव दंपती, दो बच्चे समेत साल लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. वहीं घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गयी. 108 एंबुलेंस से सभी घायलों को इलाज के लिए एसएनएमएमसीएच लाया गया. बताया जाता है कि गुरुवार को झरिया के कतरास रोड निवासी विक्की रवानी अपनी पत्नी सीमा के साथ एसयूवी (जेएच 04 जे 2563) से पहली बार जमुई (बिहार) के सरोल स्थित अपनी ससुराल जा रहे थे. सुबह नौ बजे झरिया के कतरास रोड स्थित घर से सभी निकले थे. करीब साढ़े दस बजे टुंडी के संग्रामडीह स्थित तीखे मोड़ के पास एसयूवी अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराया. इस घटना में विक्की रवानी (35 वर्ष), पत्नी सीमा देवी (28) के अलावा भतीजी प्रीति कुमारी (16), परी कुमारी (आठ), लाडो कुमारी (चार), दादा तुफानी राम (72) व वाहन चालक भोला गोराई (44) घायल हो गये.
दो दिन पहले ही हुई थी विक्की व सीमा की शादी :
एसयूपी के दुर्घटनाग्रस्त होने की जानकारी मिलने पर एसएनएमएमसीएच पहुंचे परिजनों ने बताया कि 15 जुलाई को ही झरिया के कतरास रोड निवासी विक्की रवानी की शादी जमुई के सरोल निवासी सीमा कुमारी से हुई है. रस्म के अनुसार शादी के बाद पति विक्की के साथ सीमा पहली बार मायके जा रही थी. उनके साथ तीन भतीजी, दादा ससुर भी जमुई जा रहे थे.चालक के नशे में होने की बात आ रही सामने :
इस हादसे में एसयूवी चालक के नशे में होने की बात सामने आ रही है. विक्की रवानी के परिजनों ने बताया कि अस्पताल पहुंचने पर उन्होंने घायल एसयूवी चालक भोला गोराई से घटना की जानकारी लेनी चाही. लेकिन वह कुछ भी कहने की स्थिति में नहीं था. उसके मुंह से शराब की दुर्गंध आ रही थी. ऐसे में परिजनों ने वाहन चालक के शराब के नशे में होने की संभावना जताई है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है