निरसा. निरसा थाना क्षेत्र के भलजोड़िया स्थित प्रतिबंधित टिकट कारोबारी आनंद साव के घर में छापेमारी के बाद दूसरे दिन सोमवार को नामजद प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी. इस मामले में संगठित गिरोह के चार मुख्य सरगना के अलावा सात लोगों के खिलाफ कांड अंकित किया गया है. एसओजी ने रविवार की देर शाम आनंद साव के घर में छापेमारी के दौरान जिन सात युवकों को पकड़ा था, उन सभी को सोमवार को दिन जेल भेज दिया गया. जेल भेजे गये युवकों में गोविंदपुर थाना क्षेत्र के बागदूडीह निवासी पिंटू कुंभकार, निरसा थाना क्षेत्र के भलजोरिया निवासी अमित कुमार, भुरकुंडाबाड़ी निवासी बीरू सिंह, हड़ियाजाम कॉलोनी निवासी मानस चक्रवर्ती, सांवलापुर निवासी उत्पल मंडल, चारघोरा विजयपुर निवासी उत्तम कुमार लोहार, बंगाल पाड़ा निवासी विष्णु सिंह शामिल हैं. पुलिस गिरफ्तार इन लोगों के पास से 65 हजार 700 रुपया नगद, 11 मोबाइल, दो रजिस्टर जब्त की है. मुख्य सरगना भलजोरिया निवासी आनंद साव, जामताड़ा रोड लक्ष्मी नगर निवासी अजीत साव, निरसा निवासी नवल किशोर साव, पांड्रा निवासी गुरुपदो रवानी सहित अन्य को पुलिस ने नामजद किया है. थाना प्रभारी मंजीत कुमार ने कहा कि अवैध लॉटरी टिकट का व्यापार के चार मुख्य सरगना के अलावा अन्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
अवैध लॉटरी छापेमारी के दौरान गिरफ्तार सात युवक भेजे गये जेल, चार सरगना नामजद
अवैध लॉटरी मामले में सात जेल भेजे गये
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement