dhanbad news: शहाबुद्दीन हत्याकांड : प्रिंस व उसके परिजनों पर हत्या कराने का आरोप
धनबाद थाना क्षेत्र के नावाडीह स्थित एट लेन पर जमीन कारोबारी शहाबुद्दीन सिद्दीकी की हत्या के तीन दिन बाद गुरुवार को मृतक के भाई मो. मोइनुउद्दीन अहमद सपरिवार थाना पहुंचा. उसने प्रिंस खान, गोपी खान, दोनों के पिता नासिर खान व बहनोई चीकू खान पर हत्या कराने का आरोप लगाया.
धनबाद.
धनबाद थाना क्षेत्र के नावाडीह स्थित एट लेन पर मंगलवार की दोपहर जमीन कारोबारी शहाबुद्दीन सिद्दीकी की हत्या के तीन दिन बाद भी पुलिस को कोई खास सफलता नहीं मिली है. पुलिस अब वासेपुर, पांडरपाला और केंदुआ के अपराधियों पर ध्यान केंद्रित किये हुए है. इधर घटना के तीन दिन बाद गुरुवार को मृतक शहाबुद्दीन के भाई मो. मोइनुउद्दीन अहमद पूरे परिवार के साथ थाना पहुंचा. उसने प्रिंस खान, गोपी खान, दोनों के पिता नासिर खान और बहनोई चीकू खान के खिलाफ साजिश कर हत्या कराने की लिखित शिकायत की है.प्रिंस व गोपी खान शहाबुद्दीन से कई बार मांग चुके हैं रंगदारी :
मोइनुउद्दीन ने पुलिस को दिये आवेदन में बताया कि एक अक्तूबर को अपराह्न 1:15 बजे शहाबुद्दान सिद्दिकी अपनी कार ( जेएच 10 सीएन -3920) से भतीजा सह चालक सद्दाम शेख उर्फ गुलाब के साथ झरिया से लौटकर अपने कार्यालय पहुंचे. शहाबुद्दीन कार की पिछली सीट पर बांयी तरफ बैठे थे. गाड़ी से उतरते समय बिरसा मुंडा पार्क एट लेन की ओर से एक ब्लू रंग का बाइक पर सवार तीन युवक तेजी से आये और उनकी कार के बगल में बाइक रोक दी. इसके बाद बाइक से दो युवक उतरे और पिस्टल लेकर शहाबुद्दीन की ओर दौड़े. जबकि तीसरा व्यक्ति हेलमेट लगाकर बाइक पर बैठा रहा. बाइक से उतरे दोनों युवकों ने शहाबुद्दीन सिद्दिकी को घेर लिया. एक युवक ने शहाबुद्दीन की बांयी गाल पर पिस्टल सटा कर गोली चला दी. गोली लगने से उनका भाई वहीं जमीन पर गिर गया. उन्हें गिरता देख भतीजा सद्दाम शेख दौड़ा, इस पर दोनों अपराधियों ने पिस्टल तानकर चमकाया और तीनों बाइक से बिनोद बिहारी चौक के तरफ भाग गये. मो. मोइनुउद्दीन अहमद ने आरोप लगाया कि घटना के पीछे फरार अपराधी प्रिंस खान व गोपी खान का हाथ है. दोनों उनके भाई को फोन कर व वाह्टएप्प पर काॅल कर रंगदारी मांग चुके हैं. दोनों ने साजिश कर अपने पिता नासिर खान और बहनोई चिकू खान की मदद से शूटरों के जरिये शहाबुद्दीन की हत्या करा दी.कई से हो रही पूछताछ :
घटना के बाद से पुलिस अलग-अलग लोगों को उठा कर पूछताछ कर रही है. वहीं पुलिस अब झरिया से बैंक मोड़ और एट लेन के पास लगे सभी सीसीटीवी कैमराें को खंगाल रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है