15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

DHANBAD NEWS : साहिनी व्यवस्था पर निकाली भड़ा, कहा-और कितने बच्चे यतीम होंगे और महिलाएं बेवा, अपराधियों पर हो कार्रवाई

पति शहाबुद्दीन का किसी से कोई लेना देना नहीं था. वह सिर्फ अपने काम में व्यस्त रहते थे. उसके बाद भी अपराधियों ने गोली मारकर उनकी हत्या कर दी.

कितने बच्चे यतीम और महिलाएं बेवा होंगी? इसी तरह से हत्याएं होती रही, तो ऐसा कोई घर नहीं बचेगा, जहां बेवा महिलाएं और यतीम बच्चे नहीं मिलेंगे. यह पीड़ा व्यक्त कर रहीं थीं अपराधियों की गोली से मारे गये शहाबुद्दीन सिद्दिकी की पत्नी साहिनी सिद्दिकी. पांडरपाला स्थित अपने आवास पर साहिनी ने कहा कि धनबाद में लगातार हो रही हत्याओं पर रोक लगनी चाहिए. इस तरह की घटना को अंजाम देने वाले अपराधियों को सजा मिले. तब जाकर घटनाएं रुकेगी और लोग चैन से रह पायेंगे. अपराधियों ने हंसता खेलता मेरा परिवार बर्बाद कर दिया. पति शहाबुद्दीन का किसी से कोई लेना देना नहीं था. वह सिर्फ अपने काम में व्यस्त रहते थे. उसके बाद भी अपराधियों ने गोली मारकर उनकी हत्या कर दी.

दो दिन पहले रिंकू ने किया था आगाह :

साहिनी ने कहा कि मेरे पति शहाबुद्दीन सिद्दिकी की मौत के दो दिन पहले गैंगस्टर फहीम खान का आदमी रिंकू ने फोन कर आगाह किया था. उसने कहा था कि घर से बाहर मत निकलें. आप के पीछे आदमी लगा हुआ है. सवाल उठता है कि यह जानकारी रिंकू को कैसे हुई. वह कभी हम लोगों का शुभचिंतक नहीं था. अचानक इस तरह की बात कहना, शक पैदा करता है.

जमीन के काम में भी हुई धोखाधड़ी :

साहिनी ने कहा कि मेरे पति जमीन का काम करते थे. कुछ दिन पहले एक नया फर्म देव भूमि डेवलपर्स एंड बिल्डर्स बनाया था. इस दौरान जमीन की खरीद बिक्री हुई थी. उसमें उनके साथ धोखाधड़ी हुई थी. उन्होंने बताया कि रंगदारी के लिए प्रिंस खान की धमकी मिली है, लेकिन उनहोंने उन्होंने रंगदारी नहीं दी. इसके बाद पुलिस ने उन्हें सुरक्षा मुहैया करवाया था. यदि सुरक्षा रहती, तो इस तरह की घटना नहीं होती.

डीएसपी ने किया घटनास्थल का मुआयना :

घटना के चौथे दिन डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर व धनबाद थाना प्रभारी घटना स्थल का मुआयना करने पहुंचे. घटना की जानकारी ली और कई लोगों से पूछताछ की. पुलिस की एक टीम केंदुआ और वासेपुर में लगातार छापामारी कर रही है, लेकिन अभी तक पुलिस के हाथ खाली हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें