21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शक्ति शाखा ने किया माताओं को सम्मानित

शाखा की सदस्यों ने म्हारा प्यारा गजानन... गाकर गणपति देव का आवाह्न किया.

धनबाद.

मारवाड़ी महिला सम्मेलन शक्ति शाखा की ओर से सोमवार को मंच भवन पुराना बाजार में मदर्स डे सेलीब्रेट किया गया. मौके पर माताओं ने मिलकर सामूहिक रूप से दीप प्रज्वलित किया. शाखा की सदस्यों ने म्हारा प्यारा गजानन… गाकर गणपति देव का आवाह्न किया. खुशबू हड़ौदिया ने स्वागत भाषण दिया. नन्हीं बच्ची अविका ने लुका छिपी बहुत हुई सामने अब आ जा न… गीत पर मोहक नृत्य कर मां की ममता को दर्शाया. ईशा, खुशबू ने मेरी मां गीत पर मोहक नृत्य कर वातावरण को ममतामयी बना दिया. मौके पर 11 संघर्षशील माताओं को सम्मानित किया गया. मौके पर शाखा की किरण रिटोलिया, खुशबू हड़ौदिया, इशा, रेखा राही, राधा नारनौली, सीमा सुल्तानिया, मीना रिटोलिया, संजना मित्तल, मधु आदि मौजूद थे. मंच का संचालन रेखा राही धन्यवाद ज्ञापन राना ने किया.

इधर श्रीश्री रविशंकर की जयंती पर साधकों ने किया सेवा कार्य :

आर्ट ऑफ लिविंग के संस्थापक श्रीश्री रविशंकर के 68वें जन्मोत्सव पर दी आर्ट आफ लिविंग के अनुयायियों ने अन्नपूर्णा भवन कोयलानागर में सुबह सामूहिक सुदर्शन क्रिया की. रणधीर वर्मा चौक पर राहगीरों के बीच छाछ वितरण के साथ लोकसभा मतदान को लेकर जागरूकता अभियान चलाया. दोपहर में गोविंदपुर स्थित निर्मला लेप्रोसी होम में मरीजों के साथ कुछ समय बिताया, उन्हें भोजन कराया गया. सेवा कार्य में आर्ट ऑफ लिविंग की प्रशिक्षिका सोनाली सिंह, सोनी कुमारी, क्षितिज दुदानी, प्रियंका रंजन के साथ वॉलंटियर सुमन सिंह, जूही महतो, प्रारूप, नीतीश अग्रवाल आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा. संध्या में कार्मिक नगर स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल की प्राचार्य डाक्टर सरिता सिन्हा के निवास पर आर्ट ऑफ लिविंग प्रशिक्षिका सोनाली सिंह ने गुरु पूजन किया. राजेश टंडन ने मधुर भजन से सभी को आनंदित किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में बिनोद तुलसियान, रिचा बंसल, अमित शरण, मयंक सिंह, अनिल बरनवाल, सुतापा मंडल, सोनाली सिंह, अपर्णा दास, इंदु देवी, सोनी कुमारी, प्रियंका रंजन, क्षितिज दुदानी आदि सक्रियता से लगे रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें