शेल कंपनी बना यूपी भेजा 113 ट्रक कोयला, कुशीनगर पुलिस जांच करने पहुंची
शेल कंपनी बना कर भेजा गया कोयला
करोड़ों रुपये के जीएसटी घोटाले की जांच के लिए उत्तरप्रदेश के कुशीनगर जनपद के पटहेरवा थाना की पुलिस सब इंस्पेक्टर रामचंद्र पाल के नेतृत्व में सोमवार को चिरकुंडा पहुंची और जांच-पड़ताल की. चिरकुंडा थाना प्रभारी सुनील कुमार सिंह व एएसआइ अर्जुन सिंह ने टीम का सहयोग किया. दीपक इंटरप्राइजेज के मालिक दीपक कुमार शहीद चौक चिरकुंडा व गणपति इंटरप्राइजेज जीटी रोड निरसा के दो फर्म से कुशीनगर के उदय कुमार के ईंट भट्ठा पर 113 ट्रक कोयला भेजने की बात जीएसटी में दर्शायी गयी है, जबकि उदय कुमार के ईंट भट्ठा में इस फर्म से एक ट्रक भी कोयला नहीं भेजा गया. भेजने वाले फर्म द्वारा जीएसटी रिटर्न नहीं भरने की स्थिति में विभाग ने दीपक कुमार पर करोड़ों रुपये की पेनाल्टी लगा दी. जांच में पाया गया कि फर्जीवाड़ा के बाद दोनों फर्म ने सरेंडर भी कर दिया है और फिलहाल दोनों बंद हैं. विभाग द्वारा पेनाल्टी लगाने के बाद उदय कुमार ने कुशीनगर जनपद के पटहेरवा थाना में फर्जी तरीके से कागजात का इस्तेमाल संबंधी प्राथमिकी दर्ज करायी. उसी प्राथमिकी के आधार पर सब इंस्पेक्टर रामचंद्र पाल चिरकुंडा पहुंचे तो दीपक इंटरप्राइजेज फर्म नहीं मिला. यूपी पुलिस के अधिकारी ने मैथन स्थित सेंट्रल जीएसटी कार्यालय जाकर कागजात का सत्यापन किया. सत्यापन के दौरान फर्म फर्जी पाया गया. यूपी पुलिस चिरकुंडा के बाद निरसा थाना जाने की बात कही. गणपति इंटरप्राइजेज के मालिक के तौर पर अरुण कुमार का नाम लिखा हुआ है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है