24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेनीडीह केकेसी मेन व लिंक साइडिंग को शीघ्र शिफ्ट करें : जीएम

दक्षिण-पूर्व रेल जीएम ने किया निरीक्षण, नयी पटरी बिछाने व पांच फीट की दीवार खड़ी करने का दिया निर्देश

दक्षिण-पूर्व रेल जीएम ने किया निरीक्षण, नयी पटरी बिछाने व पांच फीट की दीवार खड़ी करने का दिया निर्देश

बाघमारा.

दक्षिण-पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक अनिल कुमार मिश्रा ने आद्रा डीआएम सुमित नेरूला के साथ गुरुवार को बीसीसीएल ब्लॉक दो क्षेत्र की बेनीडीह केकेसी मेन व बरोरा क्षेत्र की बेनीडीह लिंक साइडिंग का निरीक्षण किया. ब्लॉक दो व बरोरा जीएम चितरंजन कुमार व पीयूष किशोर के साथ साइडिंग में सुरक्षा का जायजा लिया. रेलवे महाप्रबंधक ने साइडिंग में रैक लोडिंग बढ़ाने का निर्देश दिया. खड़गपुर-गोभी लाइन के ट्रैक की सफाई कराने का निर्देश दिया. सुरक्षा के दृष्टिकोण से दोनों क्षेत्र की साइडिंग को शिफ्टिंग करने के साथ नयी रेल पटरी बिछाने व सेफ्टी के लिए पांच फीट की दीवार खड़ी करने का निर्देश आद्रा डीआरएम को दिया. कहा जितना जल्द हो सके, एस्टीमेट बनाकर मुख्यालय भेजें. वर्कऑर्डर मिलते ही काम शुरू कराएं. मौके पर सीनियर डीओएम कुमार अवनीश, सीओएम डीके झा, सीसीएम एम दास, सीनियर डीसीएम ओपी चरण, सीनियर डीपीआरडी विनय किस्कू, सीनियर डीइएम एसए अनवर, सीनियर डीएमइ डी चटर्जी, आनंद कुमार सिंह तथा ब्लॉक दो क्षेत्र के परियोजना पदाधिकारी केके सिंह, प्रोजेक्ट एंड प्लानिंग मैनेजर टीएस चौहान, साइडिंग इंचार्ज आरोहित कुमार, एएमपी कोलियरी के पीओ काजल सरकार, एजीएम जीके मेहता, सेल्स मैनेजर प्रवेंद्र कुमार, साइडिंग इंचार्ज पीसीआर राजू, खनन प्रबंधक कृष्णा रंजन आदि थे.

दक्षिण- पूर्व रेलवे जीएम ने खानूडीह स्टेशन का किया निरीक्षण

बाघमारा.

दक्षिण-पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक अनिल कुमार मिश्रा ने गुरुवार शाम को खानूडीह स्टेशन का निरीक्षण किया. उनका सांसद प्रतिनिधि सह नागरिक परिषद के अध्यक्ष विजय शर्मा सहित नागरिकों ने स्वागत किया. उन्होंने जीएम को खानूडीह पूर्वी केबिन में आरओबी निर्माण, कई ट्रेनों के ठहराव की मांग समेत छह सूत्री मांगपत्र सौंपा. बाघमारा के सामाजिक कार्यकर्ता भास्कर सेनगुप्ता ने भी आरओबी की मांग का समर्थन किया. इस दौरान महाप्रबंधक ने कहा कि आरओबी निर्माण को लेकर हम तैयार हैं, लेकिन राज्य सरकार की जो अनुदान राशि है, उसे दिलाने का कार्य करें. स्टेशन मास्टर मानव कुमार से स्टेशन के बारे में एक-एक बिंदु पर चर्चा की, जिसके जवाब से जीएम संतुष्ट दिखे. मौके पर आद्रा डीआरएम टीम के साथ मौजूद थे.

कोरोना काल में बंद हुई ट्रेनों को पुन: चलाने पर हो रहा विचार : जीएम

महुदा.

दक्षिण-पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक अनिल कुमार मिश्रा ने गुरुवार को महुदा रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया. इस दौरान वह अपनी टीम के साथ महुदा रेलवे स्टेशन में उतरकर वहां से रनिंग रूम एवं क्रू लॉबी का निरीक्षण करने पहुंचे. उनके साथ सभी विभागों के अधिकारी मौजूद थे. लॉबी में कुछ फाइलों की जांच पड़ताल कर उन्होंने रेलवे अधिकारियों एवं कर्मचारियों को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिये. उन्होंने कहा कि कोरोना काल में जिन ट्रेनों का ठहराव बंद किया गया था, उनका पुनः ठहराव के बारे में रेलवे बोर्ड एवं रेलवे मंत्रालय विचार कर रहा है. निरीक्षण के दौरान जो मांग पत्र मिला है, उस पर विचार किया जायेगा. मौके पर भाजपा नेता धनेश्वर महतो ने लंबी दूरी की कई ट्रेनों का ठहराव से संबंधित मांग पत्र सौंपा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें