वेंडिंग जोन में सात दिन में शिफ्ट करें दुकानें, अन्यथा रद्द होगा एग्रीमेंट

नगर निगम ने आवंटित दुकानों के मालिकों को नोटिस देकर अपनी दुकानें वेंडिंग जोन में खोलने को कहा है. यहां 192 दुकानाें में से 170 दुकानें आवंटित हो चुकी हैं. लेकिन मात्र दो दुकानदार ही यहां कारोबार करते हैं.

By Prabhat Khabar Print | July 4, 2024 1:33 AM

नगर निगम ने आवंटित दुकानों के मालिकों को नोटिस देकर अपनी दुकानें वेंडिंग जोन में खोलने को कहा है. यहां 192 दुकानाें में से 170 दुकानें आवंटित हो चुकी हैं. लेकिन मात्र दो दुकानदार ही यहां कारोबार करते हैं.

धनबाद नगर निगम ने वेंडिंग जोन में आवंटित दुकानदारों को नोटिस दिया है. उन्हें सात दिनों के अंदर वेंडिंग जोन में शिफ्ट करने का निर्देश दिया है. ऐसा नहीं करने पर एग्रीमेंट रद्द करने की चेतावनी दी है. नगर निगम के अधिकारी के मुताबिक वेंडिंग जोन में कुल 192 दुकानें है. इनमें से 170 दुकानें आवंटित की जा चुकी हैं. बावजूद दुकानदार यहां दुकान नहीं खोल रहे हैं. रणधीर वर्मा चौक के पास 15 नर्सरी वालों ने वेंडिंग जोन में शिफ्ट करने का आग्रह किया है. इसके अलावा मांस-मछली व मुर्गा के दुकानों को भी यहां शिफ्ट कराया जायेगा. वेंडिंग जोन में फुटपाथ दुकानदारों को शिफ्ट कराने की कवायद चल रही है. जल्द ही शहर में अतिक्रमण के खिलाफ जोरदार अभियान चलाया जायेगा.

दो करोड़ रुपये की लागत से बना है वेंडिंग जोन:

बताते चलें कि लगभग दो करोड़ रुपये की लागत से वेंडिंग जोन का निर्माण किया गया है. यहां 192 में से 170 दुकानों को लॉटरी के माध्यम से आवंटित किया गया है. लेकिन मात्र दो दुकानदार ही यहां कारोबार कर रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version