10वीं में युवराज, 12वीं साइंस में शिवान्या और कॉमर्स में अतिशा अव्वल

सीबीएसइ 10वीं व 12वीं में दिल्ली पब्लिक स्कूल के छात्रों का उम्दा प्रदर्शन

By Prabhat Khabar News Desk | May 14, 2024 1:53 AM

धनबाद.

दिल्ली पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने सीबीएसइ 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा में उम्दा प्रदर्शन किया है. दोनों परीक्षाओं में स्कूल का 100 प्रतिशत रिजल्ट रहा है. 10वीं बोर्ड में युवराज प्रीत 97.4 प्रतिशत अंक के साथ स्कूल टॉपर रहे हैं. जबकि दूसरे स्थान रहीं अनन्या कुमारी 97 प्रतिशत और तीसरे स्थान पर रहे ओजस प्रतीक को 96.8 प्रतिशत अंक आया है. 10वीं बोर्ड परीक्षा स्कूल के 72 छात्रों को 90 प्रतिशत से अधिक अंक आया है. 12वीं साइंस में शिवान्या जायसवाल 97.6 प्रतिशत के साथ स्कूल टॉपर रहीं हैं. समृद्धि सिंह कुमारी 96.8 प्रतिशत अंक के साथ दूसरे स्थान और समृद्धि पटवारी 96 प्रतिशत अंक के साथ तीसरे स्थान पर रहीं हैं. 12वीं कॉमर्स में अतिशा अग्रवाल 95.60 प्रतिशत अंक के साथ स्कूल टॉपर हुईं हैं. जबकि 12वीं आर्ट्स में नंदनी सिंह 94.60 प्रतिशत अंक से स्कूल टॉपर हुई हैं. स्कूल की प्राचार्या डॉ सरिता सिन्हा ने स्कूल के रिजल्ट को बेहतर बताया है. उन्होंने सभी सफल छात्रों को शुभकामनाएं दी है.

सेंट जेवियर्स इंटरनेशनल स्कूल के छात्रों का बेहतरीन रिजल्ट :

सेंट जेवियर्स इंटरनेशनल स्कूल के छात्रों ने सीबीएसइ 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा में शानदार प्रदर्शन किया है. 10वीं बोर्ड में छात्रा सलोनी मिश्रा 96.2 प्रतिशत अंक लाकर स्कूल टॉपर बनीं. स्कूल में दूसरे स्थान पर रहे प्रिंस कुमार सिंह को 93.80 प्रतिशत और तीसरे स्थान पर रहे अभीश्री नाथ ने 92.2 प्रतिशत अंक हासिल किया है. 12वीं साइंस में अर्पणा तिवारी 95.8 प्रतिशत अंक के साथ स्कूल टॉपर हुईं हैं. दूसरे स्थान पर रहीं साक्षी को 93.20 प्रतिशत और तीसरे स्थान पर अमृतांशु कुमार को 92 प्रतिशत अंक मिले हैं. 12वीं कॉमर्स में शुभम वैध 88.80 प्रतिशत अंक के साथ स्कूल टॉपर हुए हैं. वहीं 12वीं आर्ट्स में इंशा अफजल 87 प्रतिशत अंक लाकर स्कूल टॉपर हुई है. स्कूल के निदेशक अमरेन्द्र सिंह ने सभी छात्रों को बधाई दी है और भविष्य के लिए शुभकानाएं दी है. उन्होंने बताया कि स्कूल छात्रावास के विद्यार्थियों ने डिस्टिंक्शन अंक के साथ इन परीक्षाओं में सफलता हासिल की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version