12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिंदरी में JMM-कांग्रेस पर बरसे शिवराज सिंह चौहान, कहा- लुटेरी है झारखंड सरकार, 10 हजार करोड़ कर गई हजम

Jharkhand Election 2024: सिंदरी में केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान जेएमएम और कांग्रेस पर जमकर बरसे. उन्होंने कहा कि सीएम हेमंत सोरेन के शासन में बालू, कोयला समेत अन्य खनिज संपदाओं की लूट हो रही है. उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र का दिया 10 हजार करोड़ रुपये भी झारखंड की गठबंधन सरकार हजम कर गई है.

Jharkhand Election 2024: सिंदरी, अजय कुमार उपाध्याय- झारखंड विधानसभा चुनाव में दूसरे चरण के मतदान के लिए राजनीतिक दल ज्यादा से ज्यादा लोगों को लुभाने में जुटे हैं. इसी कड़ी में केंद्रीय मंत्री और झारखंड विधानसभा चुनाव में बीजेपी के प्रभारी शिवराज सिंह चौहान बलियापुर के सिंदरी नेहरू मैदान में एक चुनावी सभी की. सभा में शिवराज सिंह ने दावा किया कि इस बार झारखंड में एनडीए गठबंधन की सरकार बनेगी, जिससे सभी झारखंडी खुशहाल होंगे. उन्होंने जेएमएम पर हमला करते हुए कहा कि सीएम हेमंत सोरेन के शासन में बालू, कोयला समेत अन्य खनिज संपदाओं की लूट हो रही है. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि सीएम हेमंत सोरेन ने झारखंड को बर्बाद कर दिया है. उन्होंने पांच लाख नौकरियां देने का जो वादा किया था. उसे पूरा नहीं कर पाई. राज्य की बेरोजगार जनता अब जवाब मांग रही है.

केंद्र का दिया पैसा हजम कर गई झारखंड सरकार- शिवराज सिंह चौहान

शिवराज सिंह चौहान ने जेएमएम और प्रदेश सरकार पर हमला करते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने दस हजार करोड़ रुपए पानी के लिए दिया था. लेकिन, यह फंड सीएम हेमंत सोरेन, कांग्रेस और माले मिलकर हजम कर गये. कांग्रेस ने आंदोलनकारियों को गोली मारने का काम किया है. अब हेमंत सोरेन वोट बटोरने के लिए आम जनता को सिर्फ प्रलोभन दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि अब जनता इसके झांसे में नहीं आएगी. शिवराज सिंह ने कहा कि चुनाव से पहले ही हेमंत सोरेन का चेहरा मुरझा गया है.

Also Read: Congress Manifesto: झारखंड चुनाव के लिए कांग्रेस ने जारी किया घोषणापत्र, 250 यूनिट फ्री बिजली देने का वादा

शिवराज चौहान ने की बीजेपी की जमकर तारीफ

चुनावी सभा में शिवराज सिंह ने केंद्र सरकार की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि सिंदरी खाद कारखाना खुलना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की देन है. यहां से अब खाद देश के कोने कोने में जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि झारखंड में बीजेपी अगर सत्ता में आती है तो गोगो दीदी योजना के तहत सभी बहनों के खातों में प्रत्येक महीने की 11 तारीख को 21 सौ रुपये जमा कराई जाएगी. गैस सिलेंडर कम दाम में उपलब्ध कराया जाएगा. सभी को पक्का मकान देना हमारी गारंटी है. घर बनाने के लिए बालू फ्री में दिया जाएगा. 2 लाख 87 हजार नौकरियां दी जाएगी.

घुसपैठियों को दिखाया जाएगा बाहर का रास्ता- शिवराज सिंह चौहान

केंद्रीय मंत्री ने सभा में कहा कि घुसपैठिये लगातार झारखंड में आ रहें हैं. बीजेपी सरकार के बनते ही उन्हें बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा. यहां के लोगों को सिंदरी में सस्ती लीज पर दुकान और मकान का आवंटन किया जाएगा. सिंदरी, बलियापुर, धनबाद जाने वाली अधूरी हीरक रोड को पूरा किया जाएगा. उन्होंने कहा कि सिंदरी विधायक इन्द्रजीत महतो कोविड के कारण चार साल से अस्पताल में भर्ती हैं. उनकी पत्नी तारा देवी ने पति सेवा के साथ-साथ जनता की भी पूरी सेवा की है. शिवराज सिंह ने कहा कि तारा देवी को कमल छाप पर वोट देकर भारी मतों से जीत दिलाएं.

सिंदरी में खोला जाएगा अस्पताल- तारा देवी

चुनावी सभा में बीजेपी प्रत्याशी तारा देवी ने कहा कि सिंदरी में बंद पड़े 200 बेड वाला अस्पताल खोला जाएगा. टासरा प्रोजेक्ट से लोगों को रोजगार मिलेगा. सभी समस्याओं का समाधान किया जाएगा. बीजेपी की सरकार बनने के बाद प्रदेश का तेजी से विकास होगा.

Also Read: Jharkhand Election 2024: गिरिडीह में JMM, कांग्रेस और RJD पर बरसे जेपी नड्डा, कहा- इनके राज में सिर्फ परिवारवाद और भ्रष्टाचार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें