16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीएम मंईयां सम्मान योजना में लापरवाही पर कई बीडीओ, सीओ को शो-कॉज

12 दिसंबर तक 1.69 लाख आवेदनों की हुई ऑनलाइन एंट्री, आंगनबाड़ी केंद्रों में भीड़ के कारण घर-घर अभियान में हुई परेशानी

झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के तहत स्वीकृति देने में लापरवाही के आरोप में कई प्रखंडों के बीडीओ तथा कई अंचलों के सीओ को कारण पृच्छा नोटिस जारी किया गया है. दूसरी तरफ, 12 अगस्त शाम तक धनबाद जिला में इस योजना के तहत आये आवेदनों में 1.69 लाख से अधिक की ऑनलाइन एंट्री करायी गयी है. जानकारी के अनुसार उपायुक्त माधवी मिश्रा ने सोमवार को धनबाद प्रखंड के बीडीओ, सीओ, कलियासोल के बीडीओ, पूर्वी टुंडी के बीडीओ, झरिया, बलियापुर, गोविंदपुर एवं बाघमारा के सीओ को शो-कॉज किया है. धनबाद प्रखंड में छह, कलियासोल में 11, पूर्वी टुंडी में 17, झरिया में एक, बलियापुर में 10, बाघमारा में 21 आवेदनों पर ही सीएम मंईयां योजना के तहत स्वीकृति दी गयी है. जबकि गोविंदपुर व झरिया अंचल में एक भी योजना को स्वीकृति नहीं दी गयी है. सबी से 24 घंटे में जवाब देने को कहा गया है. साथ ही इस योजना के तहत ज्यादा से ज्यादा आवेदनों को स्वीकृत करने का निर्देश दिया है.

आंगनबाड़ी केंद्रों में अफरातफरी जारी :

दूसरी तरफ, झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के तहत आवेदन जमा करने के लिए सोमवार को भी विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों व कैंप कार्यालयों में भारी भीड़ उमड़ी. आवेदन जमा करने के लिए अफरा-तफरी वाली हालत रही. भीड़ के चलते आंगनबाड़ी केंद्र की सेविका एवं सहायिका आज डोर टू डोर अभियान पर नहीं निकल सकीं. केंद्रों का दरवाजा बंद कर खिड़कियों से ही फॉर्म लिये जा रहे थे. कई जगह हल्ला-हंगामा भी होता रहा. फॉर्म का पावती रसीद देने में भी कई जगह आनाकानी की शिकायतें मिलती रही. सोमवार शाम तक धनबाद जिला में 1,69,446 आवेदनों की ऑनलाइन एंट्री हुई थी. ऑफलाइन आवेदन तो ढाई लाख के करीब आ चुका है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें