24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्टेट सीइए ने मैथन, चिरकुंडा व कुमारधुबी के चार अस्पतालों को शोकॉज

15 मार्च को टीम ने चारों अस्पतालों का किया था औचक निरीक्षण, अस्पताल के संचालन व दस्तावेजों में मिली थी कई कर्मियां

वरीय संवाददाता, धनबाद,

झारखंड स्टेट काउंसिल ऑफ क्लीनिकल एस्टेब्लिशमेंट एक्ट (सीइए) ने चिरकुंडा, मैथन व कुमारधुबी के चार अस्पतालों को शोकॉज किया है. इनमें चिरकुंडा के एक्यू नर्सिंग होम, लाइफलाइन हॉस्पिटल, कुमारधुबी के पूजा नर्सिंग होम व मैथन के संजय चौक स्थित प्रसाद नर्सिंग होम शामिल हैं. बता दें कि 15 मार्च को स्टेट से पहुंची सीइए के स्टेट को-ऑर्डिनेटर डॉ राहुल के नेतृत्व में टीम ने सभी अस्पतालों में औचक निरीक्षण किया था. इस दौरान अस्पताल के संचालन समेत विभिन्न दस्तावेजों में कई अनियमितता पायी थी. सभी अस्पतालों को एक सप्ताह के अंदर शोकॉज का जवाब देने का निर्देश दिया गया है.

इन वजहों से किया गया शोकॉज :

एक्यू नर्सिंग होम में सीइए लाइसेंस फेल मिला था. अस्पताल में मरीज भर्ती थे, पर कोई संचालक नहीं था. स्टाफ से पूछने पर टीम को बताया गया कि अस्पताल कई दिन पहले बंद कर दिया गया है. वर्तमान में मरीज कहां से आये, इस बारे में किसी ने कुछ नहीं कहा. वहीं लाइफलाइन हॉस्पिटल, पूजा नर्सिंग होम व प्रसाद नर्सिंग होम में अप्रशिक्षित स्टाफ के भरोसे मरीजों का इलाज चल रहा था. लाइफलाइन हॉस्पिटल व पूजा नर्सिंग होम में दो मरीजों का ऑपरेशन हुआ था. बावजूद अस्पताल में कोई चिकित्सक नहीं था. चिकित्सक के बारे में पूछने पर किसी ने सीइए स्टेट की टीम को कोई जानकारी नहीं दी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें