नीरज सिंह हत्याकांड के आरोपी शूटर की अदालत में तबीयत बिगड़ी, कराया गया इलाज

एसएनएमएमसीएच में कराया गया इलाज

By Prabhat Khabar News Desk | April 7, 2024 1:35 AM

विधि प्रतिनिधि, धनबाद,

पूर्व डिप्टी मेयर व कांग्रेस नेता नीरज सिंह समेत चार लोगों की हत्या के मामले की सुनवाई के दौरान शनिवार को जिला व सत्र न्यायाधीश अखिलेश कुमार की अदालत में आरोपी शूटर सागर सिंह की तबीयत बिगड़ गयी. उसे एसएनएमएमसीएच ले जाया गया, जहां इलाज के बाद उसे छुट्टी दे दी गयी. सागर सिंह को कोडरमा जेल से लाकर गवाही के लिए कड़ी सुरक्षा के बीच अदालत में पेश किया गया था. उसने पेट में दर्द की शिकायत की व अदालत के बरामदे व अदालत कक्ष में जमीन पर लेट कर छटपटाने लगा. न्यायाधीश अखिलेश कुमार के आदेश पर सागर सिंह को हॉस्पिटल भेज दिया गया. चिकित्सकों ने इलाज शुरू किया. सर्जरी विभाग के डॉ आफताब ने उसकी स्वास्थ्य जांच की. सागर को पेट के दर्द की दवा दी गयी. इसके करीब एक घंटे के बाद दोपहर 2.15 बजे उसकी हालत में सुधार देखते हुए चिकित्सकों ने उसे डिस्चार्ज कर दिया. अदालत में आज बचाव पक्ष की गवाही नहीं हो सकी. अब इस मामले में सुनवाई 16 अप्रैल को होगी.

Next Article

Exit mobile version