Dhanbad News: बाघमारा थाना क्षेत्र के डुमरा मोड़ स्थित अरुण कुमार महतो की फल व पूजा भंडार दुकान में सोमवार की रात डेढ़ बजे दो युवकों ने आग लगा दी. इससे पूरा दुकान जल कर राख हो गया. धनतेरस के लिए मंगायी गयी सामग्री समेत लगभग 10 लाख की संपत्ति जल गयी. रात में दुकान से आग की लपटें उठते देख लोगों ने दुकानदार को सूचना दी. इसके बाद अरुण कुमार पहुंचे और लोगों की मदद से आग बुझाने का प्रयास लेकिन सफलता नहीं मिली. स्थानीय मुखिया आनंद महतो व यूनियन नेता संतोष गोराईं ने सूचना बाघमारा पुलिस व ब्लॉक दो प्रबंधन को दी. इसके बाद दमकल पहुंचा. दमकलकर्मियों ने काफी मशक्कत के बाद आधे घंटे बाद आग बुझायी. दुकानदार श्री महतो ने पुलिस को बताया कि 13 हजार रुपये नकद समेत 10 लाख के सामान जल गये.
घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद
घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी है. सीसीटीवी फुटेज में रात 1:30 बजे दुकान के पीछे एक व्यक्त आग लगाते दिख रहा है. बाघमारा पुलिस ने घटना की जांच कर रही है.
घटनास्थल से पेट्रोल बम बरामद
बाघमारा थाना प्रभारी चिरंजीत प्रसाद ने शिकायत पर घटना की छानबीन शुरू की. पुलिस ने 12 घंटे के अंदर घटना का उद्भेदन करते हुए एक फल दुकानदार सहित दो गिरफ्तार को गिरफ्तार कर लिया है. फुटेज के आधार पर पुलिस ने डुमरा साव टोला निवासी भोलू रवानी को हिरासत में लिया. उसकी निशानदेही पर पुलिस ने ब्लॉक दो क्षेत्रीय कार्यालय के गेट से पुलिस ने ब्लू रंग का टी-शर्ट बरामद किया, जिससे आरोपी अपना मुंह ढंक कर घटना को अंजाम दिया. पुलिस ने बोतल में भरा पेट्रोल बम बरामद किया है. पूछताछ में भोलू रवानी ने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकारी.
पांच हजार रुपये के लालच में आकर घटना को दिया अंजाम
भोलू रवानी ने पुलिस को बताया कि डुमरा दिवानटोला निवासी राजन महतो (बगल का फल व पूजा दुकानदार) के कहने पर पांच हजार रुपये के लालच में आकर अरुण कुमार महतो की दुकान में आग लगा दी. राजन ने भोला को दो हजार रुपये एडवांस दिया था. बाकी काम होनेपर तीन हजार रुपये देने की बात कही थी. पुलिस राजन महतो को भी गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस दोनों के खिलाफ कांड संख्या 79/24, भादवि की धारा 326 ( जी ) , 3 (5) के तहत मामला दर्ज किया है. पुलिस बुधवार को दोनों को जेल भेजेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है