मुख्य संवाददाता, धनबाद,
सड़क के किनारे खुले में मांस की बिक्री को लेकर हाइकोर्ट के आदेश पर नगर निगम ने कार्रवाई शुरू कर दी है. रविवार को नगर निगम की टीम पुलिस लाइन से लेकर आइएसएम मोड़ तक सर्वे किया. सड़क के किनारे 45 मीट-मुर्गा व मछली की दुकानें चिन्हित की गयी. इसके अलावा 12 सब्जी व आठ फल की दुकानें मिली. फूड इंस्पेक्टर अनिल कुमार व टैक्स कलेक्टर कृष्णकांत की संयुक्त टीम ने सर्वे किया. फूड इंस्पेक्टर अनिल कुमार के मुताबिक नगर आयुक्त के निर्देश पर पुलिस लाइन का सर्वे कराया गया है. सोमवार को पुलिस लाइन से फुटपाथ दुकानों को वेंडिंग जोन में शिफ्ट कराया जायेगा. हाईकोर्ट के आदेश पर नगर निगम की ओर से कार्रवाई शुरू की गयी है. तीन दिन पहले यहां मुनादी करायी जा चुकी है. वेंडिंग जोन में फुटपाथ दुकानों को कैसे शिफ्ट कराना है, इसके लिए सर्वे कराया गया है. यहां एक-एक दुकानदार तीन-तीन दुकान चला रहे हैं. सड़क के किनारे 30-30 फीट तक अतिक्रमण कर लिया गया है.अपनी-अपनी दुकानों के सामने धरना देंगे फुटपाथ दुकानदार :
पुलिस लाइन के फुटपाथ दुकानदार सोमवार को अपनी-अपनी दुकान के सामने धरना देंगे. दुकानदारों का कहना है कि लंबे समय से यहां कारोबार कर रहे हैं. अचानक वेंडिंग जोन में शिफ्ट कराने की बात की जा रही है. हमलोगों ने पशु चिकित्सालय के पास खाली जमीन में वेंडिंग जोन बनाने का आग्रह किया था, लेकिन नगर निगम की ओर से इसपर पहल नहीं की जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है