Dhanbad News: घायल को निजी एंबुलेंस में किया शिफ्ट, 108 के चालक व इएमटी को शो-कॉज
Dhanbad News:पूर्वी टुंडी में 108 एंबुलेंस से एक घायल मरीज को एसएनएमएमसीएच ले जाने के दौरान निजी एंबुलेंस में शिफ्ट करने पर विभाग ने 108 के इएमटी व चालक शो-कॉज किया है.
कैप्शन- 108 एंबुलेंस से घायल को निजी एंबुलेंस में चढ़ाते कर्मी 108 एंबुलेंस के चालक व इएमटी को शो-कॉज Dhanbad News:पूर्वी टुंडी में सरकारी 108 एंबुलेंस से एक घायल मरीज को एसएनएमएमसीएच ले जाने के दौरान निजी एंबुलेंस में शिफ्ट करने पर विभाग ने 108 के इएमटी व चालक शो-कॉज किया है. Dhanbad News:पूर्वी टुंडी में सरकारी 108 एंबुलेंस से एक घायल मरीज को एसएनएमएमसीएच ले जाने के दौरान निजी एंबुलेंस में शिफ्ट करने पर विभाग ने 108 एंबुलेंस के इएमटी व चालक शो-कॉज किया है. बताया जाता है कि पूर्वी टुंडी के असुरबांध में मंगलवार की शाम सड़क दुर्घटना के बाद लोगों ने 108 एंबुलेंस को फोन कर सूचना दी. घायल को 108 एंबुलेंस से एसएनएमएमसीएच भेजा गया, लेकिन 108 एंबुलेंस के चालक व इएमटी ने धनबाद पहुंचने के बाद वहां पहले से खड़ी एक निजी एंबुलेंस में घायल व्यक्ति को शिफ्ट कर दिया. इसकी सूचना 108 एंबुलेंस के जिला प्रबंधक केशव कुमार को दी गयी. प्रबंधक ने इस पर 108 एंबुलेंस के चालक व इएमटी राजू पंडित को शो-कॉज किया है. गुरुवार को दोनों को रांची पहुंच कर स्पष्टीकरण का जवाब देने को कहा गया है. संतोषजनक जवाब नहीं देने पर दोनों कर्मियों को टर्मिनेट किया जायेगा. इस संबंध में पूछे जाने पर सिविल सर्जन चंद्रभानु प्रतापन ने अनभिज्ञता जाहिर की है. घटना के बाद पूर्वी टुंडी के रघुनाथपुर पंचायत भवन परिसर में रहनी वाली 108 एंबुलेंस बुधवार को दिनभर सदर अस्पताल के बाहर ख़़ी रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है