विद्यालय में निर्माण कार्य में गड़बड़ी पर एइ व जेइ को शोकॉज

स्टेट की टीम ने किया विद्यालयों का निरीक्षण

By Prabhat Khabar News Desk | April 22, 2024 12:45 AM

संवाददाता, धनबाद,

स्टेट से आयी टीम ने रविवार को जिले के कई विद्यालयों का जायजा लिया. टीम ने कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय निरसा, एनएन उच्च विद्यालय बागसुमा, मध्य विद्यालय खरकाबाद और कस्तूरबा गांधी बालिका मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय निरसा का निरीक्षण किया. दोनों कस्तूरबा विद्यालयों की स्थिति पर संतोष जताया गया. मध्य विद्यालय खरकाबाद की स्थिति पर संतोष जताया. वहीं एनएन बागसुमा की स्थिति संतोषजनक नहीं मिली. विद्यालय में चल रहे निर्माण कार्य में गड़बड़ी मिली. इसके बाद संबंधित सहायक अभियंता व कनीय अभियंता से शोकॉज किया. एनएन बागसुमा विद्यालय के सभी शिक्षकों को परिवेश में एक सप्ताह के अंदर सुधार लाते हुए पठन पाठन की स्थिति में सुधार लाने की हिदायत दी गयी. टीम में अभिनव कुमार, पल्लवी, रजनीकांत मिश्र शामिल थे.

बारात आयी कार ने हेड पोस्टऑफिस का बोर्ड तोड़ा :

धनबाद हेड पोस्टऑफिस में बोर्ड में एक कार चालक में धक्का मारकर तोड़ दिया. इसके बाद कार में बैठे सभी लोग फरार हो गये. वाहन को वहीं छोड़ दिया. पुलिस ने वाहन ( जेएच 01 डीएन 2248) को जब्त कर लिया है. पुलिस ने बताया कि बिजली कॉलोनी में बिहार से बारात आयी थी और लगता है कि सभी शराब पीकर बोर्ड में धक्का मार दिया. इससे बोर्ड क्षतिग्रस्त हो गया.

Next Article

Exit mobile version