अवकाश तालिका में संशोधन पर डीइओ व डीएसइ को शोकॉज
विभागीय प्रभारी सचिव द्वारा वार्षिक अवकाश तालिका राज्य के सभी कोटि के सरकारी विद्यालयों में लागू है, नहीं माना गया आदेश
धनबाद.
सरकारी विद्यालयों की अवकाश तालिका जिले से जारी किये जाने के मामले में झारखंड शैक्षिक अनुसंधान व प्रशिक्षण परिषद के निदेशक आदित्य रंजन ने धनबाद के जिला शिक्षा पदाधिकारी निशु कुमारी और जिला शिक्षा अधीक्षक भूतनाथ रजवार को शो-कॉज किया है. इसमें कहा गया है कि विभागीय प्रभारी सचिव द्वारा वार्षिक अवकाश तालिका राज्य के सभी कोटि के सरकारी विद्यालयों में लागू है. लेकिन डीइओ व डीएसइ ने अपने स्तर से अपनी सुविधानुसार संशोधित कर प्रकाशित किया गया है, जो पूर्णरूप से विभागीय आदेश का उल्लंघन है. निर्देश दिया गया है कि अपने स्तर से प्रकाशित अवकाश तालिका को तत्काल प्रभाव से रद्द करते हुए सूचित किया जाये. तीन दिनों के अंदर कार्यालय को स्पष्टीकरण देना है.केजी से आठवीं की कक्षा 7 से 11.30 बजे तक चलेगी :
धनबाद
. जिले के सरकारी विद्यालयों के समय में फिर से बदलाव किया गया है. संशोधित समय मंगलवार को स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग की ओर से जारी कर दिया गया है. संचालित सभी कोटि के सरकारी, गैर-सरकारी सहायता प्राप्त व गैर सहायता प्राप्त (अल्पसंख्यक सहित) व सभी निजी विद्यालयों निर्देश को लागू करना है. सभी कोटि के विद्यालयों में कक्षा केजी से आठवीं तक की कक्षाएं सुबह 7:00 बजे से पूर्वाह्न 11:30 बजे तक तथा कक्षा नौ से ऊपर की कक्षाएं सुबह 7:00 बजे से मध्याह्न 12:00 बजे तक संचालित की जायेंगी. ग्रीष्मावकाश के बाद सभी कक्षाएं अपने पूर्व निर्धारित समय पर संचालित होगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है