झरिया प्रखंड के 22 विद्यालयों के हेड को शोकॉज

लोस चुनाव को ले वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में शामिल नहीं होने पर की गयी कार्रवाई

By Prabhat Khabar News Desk | April 16, 2024 7:37 PM

संवाददाता, धनबाद,

लाेकसभा चुनाव को ले वीडियो कांफ्रेंसिंग में शामिल नहीं होने वाले झरिया प्रखंड के 22 विद्यालयों के हेड मास्टर को शोकॉज किया गया है. साथ ही वीसी में शामिल नहीं होने वाले विद्यालयों का भौतिक सत्यापन कराकर प्रतिवेदन समर्पित करने का निर्देश दिया गया है. स्पष्टीकरण में संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई करने की बात कही गयी है.

मतदान केंद्रों की जानकारी ली जा रही थी :

जिला शिक्षा पदाधिकारी निशु कुमारी ने मंगलवार की दोपहर 11 बजे से झरिया प्रखंड में संचालित विद्यालयों में स्थित मतदान केंद्रों की वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से क्लोज मॉनिटरिंग की. 95 विद्यालयों में से 73 विद्यालय के हेड मास्टर जुड़े थे. इस दौरान मतदान केंद्रों के लिए जरूरी सुविधाओं को देखा गया. वीसी में शामिल होने वाले विद्यालयों में एएमएफ की स्थिति संतोषजनक मिली. मतदान केंद्रों पर एएमएफ के अंतर्गत अगर कोई कमी दिखी, तो उसे तुरंत उसे दूर करने का निर्देश दिया.

प्रखंड शिक्षा प्रसाद पदाधिकारी को कार्रवाई का निर्देश :

डीइओ ने वीसी में अनुपस्थित रहने वाले 22 विद्यालयों के खिलाफ शोकॉज जारी करने का निर्देश प्रखंड शिक्षा प्रसाद पदाधिकारी को दिया गया है. इसके बाद अनुपस्थित रहने वाले 22 विद्यालयों के हेड मास्टर के खिलाफ शोकॉज कारी किया गया है.

Next Article

Exit mobile version