बंदी के बाद भी स्कूल खुला रहने से प्रबंधन को शो-कॉज
बलियापुर के आमटाल निजी स्कूल के खुला रहने पर कार्रवाई की गयी है.
बीडीओ ने किया राधिका इंटरनेशनल स्कूल में औचक निरीक्षण, पायी कई गड़बड़ी
घनुडीह. बलियापुर प्रखंड विकास पदाधिकारी राजेश कुमार सिन्हा ने सोमवार को प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी रीना कुमारी के साथ आमटाल मां राधिका इंटरनेशनल स्कूल में औचक निरीक्षण किया. उसमें झारखंड सरकार की गाइडलाइन का खुला उल्लंघन पाया गया. विद्यालय प्रबंधन द्वारा भीषण गर्मी में करीब डेढ़ सौ से अधिक बच्चों की कक्षाएं नर्सरी से सातवीं तक गलत ढंग से चलायी जा रही थी. विद्यालय संचालन से संबंधित कागजात नहीं थे. इतना ही नहीं, सरकार द्वारा गर्मी को देखते हुए स्कूल बंद कर दिये जाने के बाद भी विद्यालय छोटे वर्ग के बच्चों को स्कूल बुलाया गया था. बीडीओ ने इस संबंध में प्रबंधन से स्पष्टीकरण मांगा है. प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी बलियापुर भी साथ थे. बीडीओ ने प्राचार्य स्वस्तिक पांडे से विद्यालय चालू रखने का कारण पूछने पर उचित जवाब नहीं दे पायी. कहा कि गर्मी की छुट्टी में होमवर्क देने के लिए स्कूल खुला था. इस संबंध में प्रखंड विकास पदाधिकारी बलियापुर राजेश कुमार सिन्हा ने बताया कि सरकार की गाइडलाइन का अनुपालन नहीं करने की सूचना पर आमटाल राधिका इंटरनेशनल स्कूल में शिक्षा पदाधिकारी के साथ निरीक्षण किया गया. उसमें विद्यालय की कक्षाएं छोटे बच्चों की चालू पायी गयी. इसके लिए उचित कार्रवाई की जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है