टेलीफोन एक्सचेंज रोड स्थित मुख्यमंत्री उत्कृष्ट एसएसएलएनटी बालिका प्लस टू उच्च विद्यालय में छात्राओं द्वारा प्रभारी प्राचार्या अंजना महतो पर लगाये गये आरोपों की जांच को लेकर मंगलवार को जिला शिक्षा पदाधिकारी निशु कुमारी विद्यालय पहुंची. उन्होंने छात्राओं से बातचीत की. छात्राओं ने बताया कि कॉमर्स के शिक्षक स्कूल में नहीं हैं. इस कारण पढ़ाई बाधित हो रही है. कहा कि किसी भी सरकारी विद्यालय में डायरी नहीं बेची जाती है, लेकिन विद्यालय में प्राचार्या 85 रुपये में डायरी खरीदने को बाध्य कर रहीं. बोर्ड परीक्षा का फॉर्म भरने के लिए तय शुल्क से 100 रुपये अधिक लिया जा रहा है. इसके बाद डीइओ निशु कुमारी ने तुरंत कॉमर्स के शिक्षक को तीन दिनों के लिए प्रतिनियुक्त किया. मामले में प्रभारी प्राचार्या अंजना को शो-कॉज भी किया गया.
10वीं के छात्र को पिटवाने मामले में भी हुई जांच :
उत्क्रमित उच्च विद्यालय लोवाडीह में 10वीं के छात्र को शिक्षक द्वारा छात्राओं से पिटवाने के मामले की जांच के लिए मंगलवार को जिला शिक्षा पदाधिकारी निशु कुमारी विद्यालय पहुंची. इस दौरान छात्राओं व शिक्षकों से मामले की जानकारी ली गयी. निशु कुमारी ने बताया कि सभी ने पिटाई के मामले से इनकार किया है. इधर इस मामले में सीडब्ल्यूसी ने जिला शिक्षा विभाग से जवाब तलब किया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है