प्रखंड स्तर पर काम कर रहे श्रमिकों को नहीं हटायेगी झारखंड सरकार, मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने की घोषणा

प्रखंड स्तर काम कर रहे श्रमिक मित्रों को नहीं हटाया जाएगा. मंत्री संत्यानंद भोक्ता ने कल ये घोषणा सदन में की. उन्होंने कहा कि हम पंचायत स्तर पर भी इसकी नियुक्ति करेंगे. ये मुद्दा सदन में विधायक सरयू राय ने उठाया था

By Prabhat Khabar News Desk | March 11, 2022 12:47 PM

रांची : प्रखंड स्तर पर काम कर रहे श्रमिक मित्रों को सरकार नहीं हटायेगी. इनका समायोजन किया जायेगा. श्रम मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने विधायक सरयू राय के सवाल पर सदन में इसकी घोषणा की. इससे पूर्व विधायक श्री राय ने सवाल उठाते हुए कहा था कि सरकार ने तीन साल से काम कर रहे श्रमिक मित्रों को हटाने का निर्णय लिया है़, जो न्यायोचित नहीं है.

इनके पास तीन साल का अनुभव है. नयी नियुक्ति करने से बेहतर है कि पुराने लोगों की ही सेवा ली जाये. इस पर मंत्री श्री भोक्ता का कहना था कि हम प्रखंड स्तर से लेकर पंचायत स्तर तक इनकी सेवा लेंगे. किसी को हटाया नहीं गया है. हम पंचायत स्तर पर भी नियुक्ति करेंगे. कोरोना के समय प्रवासी मजदूरों के निबंधन का काम इनको दिया गया था.

विधायक श्री राय का कहना था कि प्रखंड स्तर से पंचायत स्तर तक आप इनकी सेवा ले रहे हैं, अच्छी बात है. लेकिन तीन वर्ष में हटाने का जो संशोधन किया है, वह वापस ले लिया जाये. श्री राय ने कहा कि इन श्रमिक मित्रों का बस यह कसूर है कि इन्होंने न्यूनतम मजदूरी की मांग की है. मांग करने के आधार पर इन्हें हटा दें, यह सही नहीं है. मंत्री ने कहा कि हर श्रमिक के निबंधन पर इनको 15 रुपये और रिन्यूल पर 10 रुपये मिलता है.

Posted By: Sameer Oraon

Next Article

Exit mobile version