DHANBAD NEWS : निर्णायक मंडली ने कहा : सभी पूजा समितियां थीं बेहतर, बेहतर को चुनने में हुई मुश्किल

श्रेष्ठो पूजा की विभिन्न श्रेणी में परिणाम के लिए निर्णायक मंडली थी. निर्णायक मंडली ने कहा कि सभी समितियों की पूजा अपने आप में बेहतरीन थी. इस वजह से टफ कंपीटीशन था.

By Prabhat Khabar News Desk | October 25, 2024 2:55 AM
an image

सभी समितियां अपने आप में बेहतर थीं. इसमें सबसे बेहतर चुनने में बहुत मुश्किल हुई. फिर भी हमने सभी के पैरामीटर पर उन्हें परखा व उनका चयन एक कैटगरी में किया. इस साल पूजा समितियों की एक दूसरे से शानदार प्रतिस्पर्धा रही. आने वाले समय में और भी बेहतर पूजा देखने को मिलेगी.

डॉ विक्टर घोष, आर्टिस्ट

प्रभात खबर के इस पहल की मैं सराहना करता हूं. इसके माध्यम से कई नयी चीजों देखने को मिली. प्रतियोगिता में कोई जीतता है, तो कोई सीखता है. मगर इस साल सभी ने एक से बढ़कर एक काम किया. इस साल का जोश देख कर अब अगले साल दुर्गा पूजा का इंतजार है.

तन्मय पाल, मूर्तिकार

मैं धनबाद से नहीं हूं, मगर इस साल यहां का पूजा देख कर बहुत खुशी हुई. मुझे नहीं लगा था कि यहां इतनी भव्य पूजा होती है. सभी पंडाल में कुछ ना कुछ नया था. कई पंडालों ने युवाओं को संदेश नशे के खिलाफ संदेश दिया. सभी ने शानदार पूजा की. सभी समितियों ने अपने स्तर से बेहतर प्रदर्शन किया.

प्रतीक मोहन, जीएम होटल रेडिसन

पूर्वी भारत का सबसे बड़ा त्योहार है दुर्गा पूजा. इस त्योहार को धूमधाम से मना रहीं पूजा समितियों को सम्मानित कर प्रभात खबर ने उनका जोश बढ़ाया है. हार-जीत होती रहती है. मगर मेरी नजर में सभी विजेता हैं. दुर्गा पूजा के शानदार आयोजन के लिए भी धनबाद जाना जाता है.

प्रमोद पाठक, पूर्व प्रोफेसर आइएसएम

आप और हम सब जिस वजह से यहां आये हैं उसकी वजह है मां. मां ने हम सभी को मिलने का मौका दिया है. सभी पूजा समितियों के लोगों का शुक्रिया, जो अपना काम छोड़ कर पूजा करते हैं. वह भी इतना भव्य आयोजन. यह काबिल-ए-तारीफ है. आप सभी इसी तरह पूजा करते रहें, यहीं मेरी कामना है.

श्याम पांडे, एमडी 99 ग्रुपB

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version