श्री जनार्दन एकेडमी ऑफ आर्ट ने लगायी है प्रदर्शनी

‘कलाकृतियां मानवीय संवेदनाओं को उकेरने का सबसे सशक्त माध्यम हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | June 10, 2024 2:24 AM

उपमुख्य संवाददाता, धनबाद

‘कलाकृतियां मानवीय संवेदनाओं को उकेरने का सबसे सशक्त माध्यम हैं. एक कलाकार अपनी कलाकृतियों में वेदना, संवेदना व मौन को उकेरता है, जिसे शब्दों में बयां कर पाना संभव नहीं होता. बहुत दिनों बाद कोयलांचल में आर्ट एक्जिबिशन लगाया गया है. कलाकार को शुभकामना व बधाई.’ ये बातें पूर्व सांसद पीएन सिंह ने रविवार को बतौर मुख्य अतिथि कही. मौका था श्री जनार्दन एकेडमी ऑफ आर्ट द्वारा डिफेंस टावर जोड़ाफाटक में लगायी गयी आर्ट प्रदर्शनी का. आयोजन दो दिवसीय है. विशिष्ट अतिथि झरिया विधायक पूर्णिमा सिंह ने कहा कि एक्जिबिशन में लगी कलाकृतियां एक से बढ़कर एक हैं. प्रदर्शनी में लगभग तीन सौ कलाकृतियां दर्शकों के अवलोकनार्थ लगायी गयी हैं. आर्ट एक्जिबिशन लगानेवाली कलाकार विजयलक्ष्मी सिंह को बचपन से ही कलाकृति उकेरना पसंद रहा है. ये राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कई प्रदर्शनियों में भाग लेकर अनेक पुरस्कार जीत चुकी हैं. मौके पर योगेंद्र तुलस्यान, सोमनाथ पूर्थी, राणा रवि सिंह, राकेश रौशन सिंह, मीनाक्षी सिंह, बबिता सिंह एवं गणमान्य लोग उपस्थित थे.

यह भी पढ़ें

डेफोडिल्स अकादमी में प्रतिभा सम्मान समारोह

पुटकी.

करकेंद बाजार स्थित डेफोडिल्स अकादमी में रविवार को प्रतिभा सम्मान समारोह हुआ. इसमें 10वीं की परीक्षा में उत्तीर्ण छात्र-छात्राओ को सम्मानित किया. प्राचार्य तापस बनर्जी ने बच्चों को उपहार व मोमेंटो देकर सम्मानित किया. कार्यक्रम का संचालन शिक्षक देवाशीष मुखर्जी व प्रमोद सिन्हा ने किया. मौके पर अनिल सिंह, एसआर कर, चंदन पासवान, जयंत घटक, प्रभाकर मिश्रा, झूमा दत्ता, डोली प्रसाद, सुमन सिंह, शिल्पा सिंह, रंजीत घोष, अरिंदम भट्टाचार्य आदि मौजूद थे.

यह भी पढ़ें

वर्ल्ड ट्रेडिशनल शोतोकान में 28 कराटेकार सफल

धनबाद.

वर्ल्ड ट्रेडिशनल शोतोकान कराटे फेडरेशन धनबाद का तीन दिवसीय बेल्ट ग्रेडिंग रविवार को एलसी रोड स्थित कला भवन में हुआ. इसमें धनबाद जिला शोतोकान के 40 कराटेकारों ने भाग लिया. इसमें 28 प्रतिभागी को सफल घोषित किया गया. ब्लैक बेल्ट प्राप्त करने वाले इंदिरा मुखर्जी व विक्रमादित्य सिंह गत सात वर्षों से कराटे का प्रशिक्षण कला भवन में मो तोराब खान से प्राप्त कर रहे हैं. बेल्ट ग्रेडिंग में कला भवन, कैंब्रिज स्कूल एवं बरटांड क्लब के छात्राओं ने भाग लिया. मौके पर झारखंड शोतोकान के मुख्य प्रशिक्षक मोहम्मद तोराब खान, सीनियर ब्लैक बेल्ट कुलदीप दास, पंचम लाल शर्मा, दिनेश कुमार मंडल, लखन सिंह व सुनील कुमार मौजूद थे.

ये हुए सफल :

भाव्या श्री, हिना परवीन, सृष्टि सिंह, दृष्टि श्री, ए सिन्हा, शुभम कुमार, रिया कुमारी, आर्यन कुमार सिंह, मो अजहान मुस्तफा, ए कुमार, प्रियांशी सिंह, आरोही कुमारी, शीतल कुमारी, अदिति कुमारी, नेहल कुमारी, जैनब अरफा, निहारिका सिंह, साक्षी पॉल, प्राची पॉल, तपस्या रानी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version