26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

श्वेतांबर जैन समाज ने निकाली प्रभात फेरी

श्री धनबाद जैन श्वेतांबर मूर्तिपूजक संघ के अनुयायियों ने इस अवसर पर प्रभात फेरी निकाली

धनबाद.

जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर भगवान महावीर ने बैसाख सूद 11 के दिन चतुर्विध संघ की स्थापना की थी. तब से जैन धर्म के लोग इस दिन को शासन स्थापना दिवस के नाम से मनाते हैं. रविवार को जैन समुदाय ने शासन स्थापना दिवस हर्षाल्लास से मनाया. श्री धनबाद जैन श्वेतांबर मूर्तिपूजक संघ के अनुयायियों ने इस अवसर पर प्रभात फेरी निकाली. शास्त्री नगर जैन मंदिर से होते हुए धोबाटांड़ से जैन मंदिर में इसका समापन हुआ. जैन मंदिर के ट्रस्टी दिनेशचंद्र जयंतिलाल दोषी के हाथों जैन शासन का ध्वजारोहण कराया गया. उसके बाद सामूहिक पूजा की गयी. मौके पर संघ के ट्रस्टी वीरेश भाई दोषी, नितिन भाई कोठारी, चेतन भाई शाह, संघ के प्रमुख दीपक भई रामानी, नीलेशई दोषी, रूपेश भाई मोराबिया, मनीष भाई वोरा, महेश भाई जैन, चेतन भाई दोषी, मित्तल भाई दोषी, पारस भाई शाह, संजय भाई जैन, मेहुलभाई शेठ, केतन भाई दोषी, पुष्पा बेन वोरा, नीता बेन दोषी, भावना बेन रामानी, रिटा बेन जैन, निशा बेन मोरबिया व संघ के अन्य सदस्यगण मौजूद थे.

मंडलपाड़ा में पांच दिवसीय संकीर्तन 27 से :

श्रीश्री गौरांग महाप्रभु संकीर्तन संघ के बैनर तले राधा श्याम समिति सरायढेला मंडल पाड़ा की ओर से 27 मई से पांच दिवसीय 24 पहर संकीर्तन का आयोजन जायेगा. 27 मई को गंध अधिवास, 28 को हरिनाम संकीर्तन व निरसा के रंगदल द्वारा भजन गायन, 29 मई को आमटाल के रंगदल द्वारा गायन, संध्या में पाला कीर्तन 30 मई को हरिनाम संकीर्तन, पंचेत के रंगदल द्वारा गायन संध्या में पाला कीर्तन होगा. 31 मई को कार्यक्रम का समापन होगा. संध्या में भोग का वितरण किया जायेगा. कार्यक्रम में रूपनारायणपुर की गायिका झूमा मजूमदार द्वारा भजन प्रस्तुत किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें