श्याम बाबा के वार्षिकोत्सव पर निसान यात्रा

श्याम झरिया में कई अनुष्ठान का आयोजन, विधायक सहित कई हुए शामिल

By Prabhat Khabar News Desk | July 8, 2024 1:19 AM

खाटूवाले श्याम बाबा के 42वां वार्षिकोत्सव पर रविवार को झरिया श्रीश्याम मंदिर धाम से भक्तों ने निसान यात्रा निकाली. 651 निसान लेकर भक्तों ने नगर भ्रमण किया. तत्पश्चात भक्तों ने श्याम बाबा को निसान चढ़ाये. मंदिर परिसर में हवन किया गया. श्याम बाबा को भोग लगाये गये. पुजारी कैलाश पांडेय द्वारा पूजन कराया. मौके पर धनबाद, गोविंदपुर, कतरास, केंदुआ, करकेंद के काफी संख्या में श्याम भक्त शामिल थे. वार्षिकोत्सव पर धार्मिक अनुष्ठान श्री श्याम मित्र मिलन मंदिर झरिया के सौजन्य से श्री श्याम मंदिर झरिया धाम में रविवार को आयोजित 42 वें वार्षिकोत्सव पर झरिया विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह व उनकी सास सरोजनी देवी आदि शामिल हुईं. इस दौरान मंदिर के पुजारी कैलाश पांडेय ने भगवान जगन्नाथ जी की पूजा-अर्चना की. मौके पर मंदिर कमेटी के अध्यक्ष रघुवीर गोयल, शिव कुमार अग्रवाल आदि थे. कोरकोट्टा में धूमधाम से निकली कलश यात्रा गोमो के कोरकोट्टा गांव के केवट टोला में रविवार को श्रीश्री 108 महारुद्र यज्ञ सह शिव मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर 501 कलश के साथ भव्य कलश यात्रा निकाली गयी. इस दौरान श्रद्धालु भक्ति गीतों पर थिरकते हुए कलश लेकर हरिहरपुर के रास्ते जमुनिया नदी पहुंचे. श्रद्धालुओं ने नदी में विधिवत पूजा-अर्चना के उपरांत देवी देवताओं को आह्वान कर कलश में जल भरे. वापसी के बाद कलश यज्ञ मंडप में स्थापित किये गये. कलश यात्रा में प्रखंड प्रमुख आनंद कुमार, विधायक प्रतिनिधि जगदीश चौधरी, मुखिया प्रतिनिधि कपिल सिंह, रामचंद्र ठाकुर, श्याम केवट, अरुण केवट, नागेश्वर केवट, आनंद केवट, सुदामा केवट, रवि केवट, भीम ठाकुर, नरेश ठाकुर, बैजनाथ शर्मा आदि शामिल थे. आरपीएफ ने पार करायी क्रॉसिंग : कलश यात्रा की सूचना पर आरपीएफ इंस्पेक्टर संतोष कुमार झा सदल-बल पहले से हरिहरपुर रेलवे फाटक पर मौजूद थे. आरपीएफ ने श्रद्धालुओं को आने तथा जाने के दौरान सकुशल रेल फाटक पार कराया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version