dhanbad news : बीमार बिरहोर किशोरी की मौत, अधिकारियों के साथ पहुंचे विधायक

dhanbad news : तोपचांची में बीमार बिरहोर किशोरी की मौत

By Prabhat Khabar News Desk | September 21, 2024 1:26 AM

तोपचांची के चलकरी की घटना, विधायक ने गांव में कैंप लगा कर बिरहोरों की स्वास्थ्य जांच करने का दिया निर्देश dhanbad news : तोपचांची प्रखंड की दुमदुमी पंचायत के चलकरी गांव में आदिम जनजाति बिरहोर परिवार की किशोरी चंचला कुमारी (14) की शुक्रवार की सुबह मौत हो गयी. चंचला छोटका चरका बिरहोर की चौथी पुत्री थी. वह गुरुवार की रात से अवस्थ थी. गुरुवार की रात उसे दस्त व तीन बार उल्टी हुई थी. शुक्रवार तड़के वह अचानक छटपटाने लगी और देखते ही देखते उसकी मौत हो गयी. घटना की सूचना मिलते ही विधायक मथुरा प्रसाद महतो, बीडीओ फणिश्वर रजवार, सीओ डॉ संजय कुमार सिंह, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ आशुतोष कुमार सिंह, डॉ एके सिन्हा, जगदीश चौधरी, मदन महतो, बसंत महतो आदि चलकरी पहुंचे और मामले की जानकारी ली. इस दौरान विधायक श्री महतो ने पीड़ित परिवार को आर्थिक मदद भी की.

एक माह पहले हुआ था जौंडिस

तोपचांची के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ एके सिंह ने बताया कि चंचला कुमारी को एक माह पहले जोंडिस हुआ था. एसएनएमएमसीएच में 18 अगस्त को उसका जोंडिस का इलाज किया गया था. इलाज के बाद 15 दिनों की दवा देकर अस्पताल से उसे भेज दिया गया था. इसके बाद वह दोबारा जांच कराने अस्पताल नहीं गयी. इधर, विधायक श्री महतो ने स्वास्थ्य विभाग से चलकरी में कैंप लगा कर बिरहोरों की स्वास्थ्य जांच करने का निर्देश दिया है.

उपायुक्त ने चंचला को सौंपी थी साइकिल

हाल ही में दुमदुमी पंचायत में आयोजित सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में उपायुक्त माधवी मिश्रा ने चंचला बिरहोर को साइकिल दी थी. बिरहोर परिवार के मुखिया बड़ा शुकर बिरहोर ने बताया कि मृतका पढ़ने में तेज थी. वह बेहतर रिजल्ट ला रही थी. मृतका का पित छोटका चरका बिरहोर दिहाड़ी मजदूरी करता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version