गुरुवार को सीबीआइ की टीम ने अभिकर्ता को 25 हजार रुपये घूस लेते किया था गिरफ्तार मुगमा. इसीएल मुगमा एरिया कार्यालय में शुक्रवार को सन्नाटा पसरा रहा. गुरुवार को सीबीआइ की टीम ने सीबीएच ग्रुप के अभिकर्ता आरपी पांडेय को 25 हजार रुपये घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया था. मामले को लेकर शुक्रवार को दिनभर एरिया कार्यालय में चर्चाओं का बाजार गर्म रहा. बताया जाता है कि कोलियरी में संडे ड्यूटी, भूमिगत खदान से सरफेस में कार्य देने व मनचाहा ट्रांसफर पोस्टिंग को लेकर कर्मियों से लेने-देन आम बात है. इसमें एरिया से लेकर कोलियरी स्तर तक के संबंधित विभाग के अधिकारी-कर्मचारी शामिल रहते हैं. मुगमा एरिया में कर्मियों की कमी होने के कारण कई क्लर्क व जेनरल मजदूरों को संवेदनशील पदों पर वर्षों से पदस्थापित हैं. कई जनरल मजदूर तो कुछ अधिकारियों के आवासों में काम करते हैं. संवेदनशील जगहों पर स्थापित डिस्पैच क्लर्क डीओ धारकों से ट्रक लोडिंग सहित चालान बनाने, कांटा बाबू पर रंगदारी लेने का मामला सामने आते रहता है. इसको लेकर कई बार यूनियनों के नेता आंदोलन कर चुके हैं. लोडिंग मजदूरों से रंगदारी को लेकर यूनियन नेताओं ने उपायुक्त को ज्ञापन सौंप चुके हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है