Dhanbad News: कतरास स्थित निचितपुर हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर प्रालि की रजत जयंती गुरुवार की रात धूमधाम से मनायी गयी. सेंटर के संचालक डॉ उमाशंकर व उनकी पत्नी सरिता सिंह ने केक काटा. अतिथियों का स्वागत किया. इस दौरान डॉ उमाशंकर ने कहा कि 25 वर्षों से इलाके के लोगों का सेवा बहुत बड़ी बात है. अतिथियों ने डॉ उमाशंकर को बधाई देते हुए कहा कि सुदूर इलाके में अस्पताल संचालन गर्व की बात है.
सांस्कृतिक कार्यक्रम हुआ आयोजन
इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मौके पर डॉ एके सिंह, डॉ डी चक्रवर्ती, गिरिडीह के सिविल डॉ एसपी मिश्रा, डॉ अपूर्वा दत्ता, डॉ नीतू सिंह, डॉ मनीष कुमार, डॉ रुद्रेश, डॉ सूरज, हरेंद्र सिंह, कुमार चंदन, डॉ ऋतुराज, डॉ दिनेश अग्रवाल, डॉ स्वतंत्र कुमार, बियाडा के पूर्व अध्यक्ष विजय कुमार झा, डॉ मधुमाला, महेश अग्रवाल, प्राचार्य अभिमन्यु कुमार, रितेश कुमार, परमाल कुमार सिंह, छोटू सिंह, मुन्ना सिद्दीकी, मनोज राय, प्रिंस सिंह, महेश अग्रवाल, एमपी राय, मिथुन सिंह, प्राण सिंह आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है