20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक ही साथ दोनों युवकों का शव पहुंचते ही गम में डूबा सिमुलदन

गम में डूबा सिमुलदन गांव

निरसा/कालूबाथन. कालूबथान सबस्टेशन लाल पहाड़ी मोड़ के समीप बुधवार की देर शाम हुई दुर्घटना में सिमुलदन के एक ही परिवार के दो युवकों की मौत व दो युवक गंभीर रूप से घायल होने के घटना को लेकर सिमुलदन के लोग शोक में डूबे हुए हैं. चचेरे भाई रोहित मंडल और विवेक मंडल की मौत के बाद गुरुवार को शव पोस्टमार्टम के बाद सिमुलदन गांव पहुंचा तो गांव की महिलाएं दहाड़ मार कर रोने लगीं. घर के महिला सदस्य बार-बार बेहोश हो जा रहे थे. इधर, घायल दोनों युवक तापस मंडल एवं विशाल मंडल का इलाज एसएनएमएमसीएच में चल रहा है. घायलों को देखने सांसद के बड़े भाई शरद महतो अस्पताल पहुंचे थे. सूचना पाकर विधायक अपर्णा सेनगुप्ता, पूर्व विधायक अरूप चटर्जी, झामुमो नेता अशोक मंडल सहित काफी संख्या में पंचायत प्रतिनिधि एवं ग्रामीण भी मौजूद थे.शाम को दोनों युवकों का अंतिम संस्कार कर दिया गया. गांव में हो रहे धार्मिक आयोजन को बंद कर दिया गया.

किसी के घर में नहीं जला चूल्हा, पूरे क्षेत्र में मातम

मृतक रोहित मंडल घर का बड़ा बेटा था. छोटे का नाम बंटी मंडल है. वह हाइवा चालक था. उसकी एक बहन किरण मंडल है. पिता का नाम मिहिर मंडल है. विवेक घर का इकलौता पुत्र था. माता नमिता मंडल, पिता भागू मंडल, बहन सोनाली मंडल, एवं तनु मंडल का रो-रो के बुरा हाल है. पिता बीमार रहते हैं. विवेक बेंगलुरु में किसी कंपनी में कार्यरत था. दो महीना पहले गांव में राम राजा पूजा में गांव आया था. बुधवार की रात से ही गांव के एक भी घर में चूल्हा तक नहीं जला. इधर, टक्कर में बिजली पोल के टूटने के बाद बंद बिजली आपूर्ति शुरू हुई. बिजली पोल गाड़ कर इलाके में विद्युत आपूर्ति की गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें