सिंदरी बस्ती के लोगों ने वोट बहिष्कार का किया एलान
सिंदरी बस्ती के लोगों ने पानी व सुविधाओं को ले वोट बहिष्कार का फैसला किया
सिंदरी. सिंदरी बस्ती स्थित दुर्गा मंदिर परिसर में मंगलवार को ग्रामीणों की बैठक हुई, जिसमें विभिन्न समस्याओं को लेकर ग्रामीणों ने लोकसभा चुनाव में वोट बहिष्कार का ऐलान किया. ग्रामीणों ने एक स्वर में कहा कि ‘पानी नहीं तो वोट नहीं’, नौकरी नहीं तो वोट नहीं, विस्थापन का दर्जा नहीं तो वोट नहीं आदि नारे लगाये. मोर्चा अध्यक्ष भक्तिपद पाल ने कहा कि सिंदरी के विस्थापितों को विस्थापन प्रमाण पत्र के अभाव में कोई सरकारी सुविधा का लाभ नहीं मिल रहा है. सिंदरी बस्ती के लोगों का पुनर्वास व रोजगार सपना बन गया है. बैठक में सर्वसम्मति से बहिष्कार करने का ऐ लान किया गया. ग्रामीणों ने कहा कि आजादी के 76 वर्षों बाद भी ग्रामीण सुविधाओं से वंचित हैं. इससे लोगों में आक्रोश है. मौके पर काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है