विधायक प्रतिनिधि ने कहा : कार्य में लापरवाही के कारण ग्रामीणों ने हाथापाई की है, विद्युतकर्मी संघ ने मामले को गंभीरता से लिया
सिंदरी
. रविवार रात लगभग साढ़े 11 बजे सिंदरी गोशाला पावर सबस्टेशन में तीन विद्युत मैनडेज कर्मियों को सिंदरी विधायक के प्रतिनिधि कुमार महतो पिटाई की है. यह आरोप लगाते हुए सोमवार को तीनों मैंडेजकर्मियों ने उपायुक्त सहित विभाग के वरीय अधिकारियों से न्याय की गुहार लगायी है. कर्मियों का समर्थन झारखंड विद्युत कर्मी संघ के कर्मियों ने भी किया है. चोटिल हुए जेबीवीएनएल के स्विच बोर्ड ऑपरेटर खालिद खान ने भावुक होकर बताया कि देर रात भाजपा नेता कुमार महतो अपने आठ दस समर्थकों के साथ गोशाला पावर सबस्टेशन पहुंचे और गेट खुलवाया. वे लोग तीन विद्युत मैनडेज कर्मियों संजय महतो, अजय सिंह और गोपाल पंडित को खोजकर पीटना चाह रहे थे, परंतु उनलोगों की अनुपस्थिति में सब-स्टेशन में कर्मियों को बाहरी बताकर गाली-गलौज करते हुए उपस्थित सहायक कर्मी अरुण कुमार विश्वकर्मा, सहायक कर्मी जयनंदन पटेल और मुझे (खालिद खान) को लाठी डंडों से पीटा. खालिद ने बताया कि घटना के वक्त गोशाला ओपी पुलिस मूकदर्शक बनी रही और हम सभी पिटते रहे. उन्होंने उपायुक्त सहित जेबीवीएनएल धनबाद महाप्रबंधक सहित वरीय अधिकारियों से पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है. खालिद ने शिकायत पत्र में बताया है कि इस प्रकार की घटना से कर्मियों में रोष व्याप्त है. झारखंड विद्युत कर्मी संघ महासचिव संत सिंह ने कहा कि इस पर कड़ी कार्रवाई नहीं हुई तो उग्र आंदोलन किया जायेगा. वहीं विधायक प्रतिनिधि कुमार महतो ने कहा कि कांड्रा बाजार में तीन दिनों से लाइन चार्ज किया हुआ तार गिरा हुआ था और विभाग के कर्मी इसे नजरअंदाज कर रहे थे. इसको लेकर गुस्साए ग्रामीणों ने पावर सबस्टेशन में कर्मियों से हाथापाई की है. झरिया क्षेत्र के कार्यपालक विद्युत अभियंता मनीष चंद्र पूर्ति ने बताया कि घटना की शिकायत जिला प्रशासन से की जायेगी और दोषियों को बख्शा नहीं जायेगा. गोशाला ओपी प्रभारी अनिल मंडल ने कहा कि ओपी पुलिस के सामने कोई घटना नहीं हुई है. आवेदन आने पर कार्रवाई की जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है